पूर्व विधायक मनोज चौधरी ने पत्नी सहित इस पार्टी की ले ली सदस्यता
Former Deoband MLA Manoj Chaudhary joins RALOD with wife देवबंद से पूर्व विधायक मनोज चौधरी पत्नी सहित रालोद में शामिल
सहारनपुर, एक जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के देवबंद से पूर्व विधायक मनोज चौधरी।
पढ़ें- 10.09 करोड़ किसानों को 10वीं किस्त के तहत 20,900 करोड़ रुपये जारी…नए साल में पीएम मोदी ने दी सौगात
पत्नी व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गायत्री देवी और अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) में शामिल हो गये।
पढ़ें- आज से ऑनलाइन खाना मंगाना महंगा, जूते-चप्पलों पर देना होगा 12% जीएसटी
रालोद के जिला इकाई के अध्यक्ष राव कैसर ने बताया कि दिल्ली स्थित केन्द्रीय कार्यालय में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। चौधरी इससे पहले भारतीय जनता पार्टी में थे।
पढ़ें- रेल यात्रियों को सौगात.. अब चलती ट्रेन में दर्ज होगी E-FIR.. इन शहरों के लिए वेबसाइट लॉन्च

Facebook



