उप्र के मुजफ्फरनगर जिले में चार ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित

उप्र के मुजफ्फरनगर जिले में चार ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित

  •  
  • Publish Date - September 17, 2021 / 10:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 17 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में चार ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए गए हैं और ये जल्द ही काम करना शुरू कर देंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमएस फौजदार ने बताया कि इनके काम करने से ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेगी और कोविड-19 की तीसरी संभावित लहर का सामना करने के लिए जिले की व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं।

उन्होंने बताया कि ये संयंत्र जिला अस्पताल, महिला जिला अस्पताल और बुढ़ाना व खतौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्थापित किए गए हैं। अधिकारी ने कहा कि इन संयंत्र को ‘‘बहुत जल्द’’ चालू कर दिया जाएगा।

भाषा निहारिका शोभना

शोभना