Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, बस और टैंकर की टक्कर में चार लोगों की मौत, 21 लोग घायल, मची चीखपुकार

Hathras Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, बस और टैंकर की टक्कर में चार लोगों की मौत, 21 लोग घायल, मची चीखपुकार

  •  
  • Publish Date - November 6, 2025 / 11:45 PM IST,
    Updated On - November 7, 2025 / 12:08 AM IST

Hathras Road Accident/Image Credit: IBC24 File Photo

हाथरस: Hathras Road Accident हाथरस जिले के सासनी कोतवाली क्षेत्र में अलीगढ़-आगरा राजमार्ग पर गांव समामई के नजदीक बृहस्पतिवार की शाम एक रोडवेज बस और टैंकर की आमने-सामने हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और करीब 21 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 21 घायलों में चार वर्षीय बच्चे से लेकर 55 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं, जिनमें से 12 लोगों को जिला अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद चार घायलों को रेफर किया गया है।

Hathras Road Accident पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान कुलदीप (11) निवासी गांव तिलोठी थाना कोतवाली सासनी, महाराज सिंह (45) निवासी इगलास अड्डा हाथरस, अर्जुन (32) निवासी एटा और सोनू (52) निवासी हरीनगर, सासनी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आज शाम एक रोडवेज बस अलीगढ़ से हाथरस की तरफ आ रही थी, वही एक टैंकर हाथरस से अलीगढ़ की तरफ जा रहा था। गांव समामई के पास बस चालक द्वारा एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में उसकी टैंकर से आमने-सामने की टक्कर हो गई।

उसने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला बागला अस्पताल पहुंचाया। हादसे की जानकारी मिलने पर अधिकारी मौके पर और जिला अस्पताल पहुंचे। जिलाधिकारी अतुल वत्स और पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायलों का हालचाल लिया। वत्स ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।