Road Accident News Today | Image Credit: IBC24 File Photo
बाराबांकी: Road Accident Today महाकुंभ से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए यह एक बड़ी चिंता का विषय बन चुका है। हाल ही में कई सड़क हादसों की खबरें सामने आई हैं, जिसमें श्रद्धालु अपनी यात्रा के दौरान दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बाराबांकी से सामने आया है, जहां सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं।
Road Accident Today मिली जानकारी के अनुसार, घटना पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर पर हुआ है। जहां ट्रेवलर गाड़ी सड़क किनारे खड़ी बस से टकरा गई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से ये हादसा हुआ है। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है और सभी मृतकों के शव को पीएम के लिए भेज कर सबकी पहचान की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में भी जुट गई है।
▶सोनभद्र : सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसी कार
▶कार में सवार परिवार के चार सदस्य घायल, एक की हालत गंभीर
पति, पत्नी और दो बच्चे थे कार में सवार
▶रायपुर छत्तीसगढ़ से कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे श्रद्धालु
▶स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया… pic.twitter.com/XYOQ5Wp5WP— IBC24 News (@IBC24News) February 16, 2025