Road Accident News Today | Photo Credit: IBC24
आगरा: Road Accident in UP उत्तर प्रदेश में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार टैंकर में घुस गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद अफरा तफारी का माहौल हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।
Road Accident in UP मिली जानकारी के अनुसार, मामला आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुई है। दरअसल, दिल्ली के रहने वाले एक ही परिवार के चार लोग कार में सवार होकर महाकुंभ स्नान के लिए गए हुए थे। वापस लौटने के दौरान आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कार एक टैंकर में घुस गई और सभी लोग कार में ही फंस गए। हादसा इतना दर्दनाक था की मौके पर ही एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों पति-पत्नी और उनके दोनों बच्चें शामिल हैं।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर से चिपके कार को कटर से काटकर सभी के शवों को बाहर निकाला। हादसे का कारण कार की तेज स्पीड बताई जा रही है। हाईवे पर धुंध होने के कारण टैंकर नजर नहीं आया और जब नजर आया तो कार ड्राइवर अपनी स्पीड कम नहीं कर पाया और कार टैंकर में घुस गई।