UP Road Accident News: एक साथ छीन गई चार लोगों की जिंदगी, मृतकों की हालत देख पुलिस भी रह गई हैरान, जानें क्या हुआ ऐसा…

UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है।

UP Road Accident News: एक साथ छीन गई चार लोगों की जिंदगी, मृतकों की हालत देख पुलिस भी रह गई हैरान, जानें क्या हुआ ऐसा…

UP Road Accident News/ Image Source : IBC24

Modified Date: December 22, 2025 / 10:26 am IST
Published Date: December 22, 2025 10:20 am IST
HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ।
  • इस भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है।
  • हादसा कार और डंपर में हुई टक्कर के चलते हुआ है।

UP Road Accident News: बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा कार और डंपर में हुई टक्कर के चलते हुआ है। बताया जा रहा है कि, एक तेज रफ्तार क्रेटा कार ने हाईवे पर डंपर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने सभी शवों को कार से निकालकर मोर्चरी भिजवा दिया है। लोगों ने बताया कि हादसे के वक्त कार के एयरबैग नहीं खुले, जिससे कार सवार किसी की भी जान चले गई। सभी के सिर में गंभीर चोट आने से मौत की बात कही जा रही है।

कैसे हुआ सड़क हादसा?

UP Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण हादसा बिजनौर के नांगल थाना क्षेत्र में हरिद्वार रोड पर हुआ। सराय आलम के रहने वाले कारी इकबाल मशहूर आलिम थे। वह राहतपुर खुर्द गांव के एक मदरसे के जलसे में दीन की जानकारी देने गए थे। देर रात जलसा खत्म होने के बाद अशफाक, एहतेशाम और सलाउद्दीन अपनी कार से घर जाने के लिए निकले। उन्होंने कारी इकबाल को उनके घर छोड़ने के लिए पूछा और उन्हें भी कार में बिठा लिया। इसके बाद चारों एक ही कार से कारी इकबाल को छोड़ने के लिए उनके घर सराय आलम जा रहे थे। गांव से करीब 6 किमी पहले ही हरिद्वार रोड पर नांगल थाना क्षेत्र में जालपुर के पास कार एक आगे चलती हुई डंपर में पीछे से जा घुसी। कार की स्पीड तेज होने की वजह से कार बुरी तरह से डैमेज हो गई. कार का एयरबैग नहीं खुला इससे सभी के सिर फट गए और मौके पर ही चारों की मौत हो गई।

एक ही गांव के थे तीन मृतक

UP Road Accident News: कार के डंपर से टकराने की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सड़क हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और र डंपर में फंसी कार को किसी तरह से खींचकर बाहर निकाला। पुलिस ने चारों के शवों को कार का गेट काटकर बाहर निकाला और मॉर्च्यूरी भेज दिया। घटना के बाद डंपर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और वाहन चालक की तलाश कर रही है। राहतपुर के ग्राम प्रधान मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि कार में चार लोग सवार थे जो एक जलसे में शामिल होकर लौट रहे थे और कारी इकबाल साहब को छोड़ने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि तीन मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे।

 ⁠

इन्हे भी पढ़ें:-


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.