भगवान के घर देर है अंधेर नहीं, सात साल बाद मिला न्याय, 4 आरोपियों को उम्रकैद की सजा….
भगवान के घर देर है अंधेर नहीं, सात साल बाद मिला न्याय : God's house is late, not dark, got justice after seven years, 4 accused were sentenced
भदोही। भदोही की एक अदालत ने हत्या के सात साल पुराने एक मामले में चार लोगों को बृहस्पतिवार को उम्रकैद की सजा सुनाई। अपर जिला शासकीय अधिवक्ता विकास नारायण सिंह ने कहा, ‘ अपर सत्र न्यायाधीश शैलोज चंद्र की अदालत ने कलेक्टर यादव (22) की हत्या के मामले में कृष्ण कुमार, सन्नी, लव कुश और सौरभ को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।’ उन्होंने कहा, ‘अदालत ने प्रत्येक दोषी पर 57,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।’
यह भी पढ़े : प्रदेश में शीर्ष स्थान पर कांकेर का C-मार्ट
सिंह ने बताया, ‘गोपीगंज थाना क्षेत्र के कोईलरा गांव के चारों अभियुक्तों ने दिसंबर 2016 में सड़क पर रास्ता देने को लेकर हुए विवाद के बाद अपने पड़ोसी कलेक्टर यादव (22) की गोली मारकर हत्या कर दी थी।’ यह घटना अभियुक्तों, उनके परिवार के सदस्यों और मृतक के परिवार के सदस्यों के बीच विवाद का परिणाम थी। अदालत ने हत्या के चारों अभयुक्तों को उम्रकैद की सज़ा आज सुनाई और उनपर 57 -57 हज़ार रूपये का जुर्माना भी लगाया।
यह भी पढ़े : सुबह-सुबह करें ये काम, कभी नहीं होंगे Depression और Anxiety के शिकार, आज ही रूटीन में करें शामिल

Facebook



