आगरा में अपहृत चार वर्षीय बालक बरामद, मुठभेड़ में दो आरोपियों को गोली लगी

आगरा में अपहृत चार वर्षीय बालक बरामद, मुठभेड़ में दो आरोपियों को गोली लगी

  •  
  • Publish Date - October 25, 2025 / 12:36 PM IST,
    Updated On - October 25, 2025 / 12:36 PM IST

आगरा (उप्र), 25 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा की पुलिस ने अपहृत चार साल के एक बच्चे को एत्माउद्दौला क्षेत्र से बरामद करने के साथ ही शुक्रवार देर रात मुठभेड़ में दो आरोपितों को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक गोलीबारी में घायल हुए आरोपितों की पहचान साबिर और सत्यप्रकाश के रूप में हुई।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पीयूषकांत राय ने बताया कि अपहरण की साजिश बच्चे के चाचा गगन ने रची थी, जिसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर जय (चार) के अपहरण की योजना बनाई और शुक्रवार दोपहर उसे अगवा कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद कई पुलिस टीमें गठित की गईं और अपहरणकर्ताओं पर दबाव बनाया गया। गिरफ्तारी के डर से, आरोपी रात करीब नौ बजे बच्चे को उसके घर के पास छोड़कर भाग गए।

इस बीच पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और एक मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल रही, जबकि गगन और उसका एक अन्य साथी आकाश अभी भी फरार है।

एसीपी राय ने कहा, ‘हमने अपहरण के आठ घंटे के भीतर जय को उसके परिवार को सुरक्षित सौंप दिया।’

यह घटना गढ़ी चांदनी इलाके में दोपहर करीब एक बजे हुई जब जय अपनी दादी के घर जा रहा था। अपहरणकर्ताओं में से एक उसे बहाने से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। जय के पिता सोनू ज्वैलर्स है और बदमाशों ने कॉल करके ढाई लाख रूपये की फिरौती की मांग की थी। पुलिस बाकी आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन