Korba School Van Accident News
मिर्जापुर: Road Accident in UP उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां ट्रक की चपेट में आने से चार लागों की मौत हो गई। घटना के बाद अफरातफरी का महौल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों के शव को पीएम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है।
Road Accident in UP जानकारी के अनुसार, घटना देहात कोतवाल का है। जहां बाइक सवार चार लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चारों एक ही गांव के निवासी थे।
मृतकों की पहचान कोतवाली क्षेत्र के समोगरा गांव निवासी 21 वर्षीय पवन कुमार प्रजापति, 21 वर्षीय विकास प्रजापति, 21 वर्ष सोनू प्रजापति और 22 वर्षीय छुक्कू सिंह के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि चारों एक ही बाइक पर सवार होकर होली मिलने के लिए अपने मित्र के घर जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने चारों को अपनी चपेट में ले लिया, मौके पर ही चारों की मौत हो गई।
इधर घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजन भी पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया है। वहीं घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस ट्रक कब्जे में लेकर चालक की तलाश में जुट गई है।