Fatehpur Road Accident News: चार युवकों की हुई मौत, पांच की हालत गंभीर, अनियंत्रित कार के तालाब में गिरने से हुए हादसा

Fatehpur Road Accident News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई

  •  
  • Publish Date - October 8, 2025 / 01:05 PM IST,
    Updated On - October 8, 2025 / 01:05 PM IST

Fatehpur Road Accident News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ।
  • इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
  • सड़क हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।

मोहम्मद मोईन की रिपोर्ट…

Fatehpur Road Accident News: फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह भीषण सड़क हादसा कल्याणपुर थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के बड़ौरी टोल प्लाजा के पास हुआ। इस भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकारी देते हुए एएसपी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि, प्रयागराज के खुल्दाबाद क्षेत्र के लकड़मंडी इलाके के नौ युवक कानपुर के मोतीझील में आयोजित पाल समाज के विवाह सम्मेलन में शामिल होने गए थे।

यह भी पढ़ें: Tikamgarh News: इस गांव में शराब-गांजा पर पूर्ण प्रतिबंध, नशामुक्ति के लिए पंचायत ने लिया बड़ा फैसला, जुर्माना और बहिष्कार का ऐसा फॉर्मूला कि हर कोई दंग

विवाह कार्यक्रम से लौट रहे थे सभी

Fatehpur Road Accident News: कार्यक्रम खत्म होने के बाद सभी लोग कार में सवार होकर प्रयागराज लौट रहे थे। इसी दौरान बुधवार तड़के करीब 4 बजे बड़ौरी टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में जा गिरी। बताया जा रहा है कि, ड्राइवर को झपकी आने के चलते ये सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में ननकी सोनकर (32), शिवम साहू (35), राहुल केसरवानी (33) और साहिल गुप्ता (28) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, राहुल गुप्ता (35), अमित कुमार विश्वकर्मा (30), नीरज पाल (30), सुमित (22) और महेश केसरवानी (32) गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: Samvida Karmchari Latest News: राज्य के संविदा कर्मचारियों को दीवाली की सौगात!.. सरकार ने सैलरी पर लिया बड़ा फैसला, होगी सहूलियत..

प्रयागराज के रहने वाले हैं सभी

Fatehpur Road Accident News: शुरूआती जानकारी में सामने आया कि, कार सवार सभी मृतक और घायल प्रयागराज के खुल्दाबाद क्षेत्र के निवासी हैं। हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस की टीम को दी और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से कार को तालाब से बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को तत्काल प्रभाव से इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। वहीं पुलिस की टीम ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एएसपी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। इस दुखद घटना से मृतकों के परिवारों में शोक की लहर है।