शाहजहांपुर में मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से घायल गैंगस्टर गिरफ्तार

शाहजहांपुर में मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से घायल गैंगस्टर गिरफ्तार

शाहजहांपुर में मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से घायल गैंगस्टर गिरफ्तार
Modified Date: December 29, 2025 / 10:34 am IST
Published Date: December 29, 2025 10:34 am IST

शाहजहांपुर (उप्र), 29 दिसम्बर (भाषा) शाहजहांपुर जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र में पशु चोरी में लिप्त एक गैंगस्टर को पुलिस ने एक मुठभेड़ में गोली लगने से घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी पर विभिन्न जिलों में 68 मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने सोमवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि गिरफ्तार गैंगस्टर की पहचान निगोही क़स्बा निवासी सईद बंजारा के रूप में हुई है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि बंजारा पाकड़ चौकी रोड पर घूमते मिला। मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो बंजारा अपनी बाइक से भागा और बस्ती के बाहर बाइक फिसलने से गिर गया, जिसके बाद उसने भागते हुए पुलिस पर गोली चलाई।

एसपी ने कहा कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली आरोपी के पैर में लग गई और वह मौके पर ही गिर गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है।

द्विवेदी ने बताया कि आरोपी पर शाहजहांपुर, बरेली, लखीमपुर खीरी, हरदोई में गिरोहबंद अधिनियम (गैंगस्टर एक्ट) के अलावा 68 मुकदमे दर्ज है जिनमें ज्यादातर पशु चोरी के हैं। उन्होंने बताया कि वह स्वयं घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में