Teacher did shameful act
Teacher rapes student : नोएडा (उप्र), 17 सितंबर। गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक ट्यूशन शिक्षक के खिलाफ एक छात्रा को कथित तौर पर शादी का झांसा देकर एवं नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शिकायत के मुताबिक आरोपी शिक्षक ने छात्रा का अश्लील वीडियो बना लिया था, जिसके आधार पर वह लगातार छात्रा का यौन शोषण कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि छात्रा बुलंदशहर की रहने वाली है और जून महीने में दादरी में रह रहे भाई के यहां रहने आई थी। उन्होंने बताया कि दादरी में वह बगल की गली में रह रहे ट्यूशन शिक्षक के पास पढ़ने जाती थी।
read more: शादीशुदा लोगों को ऐसे मैसेज करता था य़ुवक, तंग आकर महिला एक ने उठाया ऐसा कदम
Teacher rapes student : पुलिस ने बताया कि शिकायत के मुताबिक शिक्षक छात्रा (19) पर शादी के लिए दबाव बना रहा था और मना करने पर एक दिन कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया और कमरे में बंद करके उसके साथ बलात्कार किया, और पूरी घटना को मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया।
शिकायत के मुताबित आरोपी ने कई बार पीड़िता से दुष्कर्म किया, लेकिन डर और लोक लाज की वजह से वह इसकी जानकारी किसी को नहीं दे पाई।
पीड़िता का आरोप है कि 11 सितंबर को वह अपने परिवार वालों से मिलाने के बहाने उसे सिकंदराबाद के होटल में ले गया, जहां नशीला पदार्थ पिलाकर एक बार फिर दुष्कर्म किया और होश आने पर होटल में छोडकर चला गया।
दादरी के थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जांच के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
read more: VD Sharma के खास बातचीत | Wildlife के लिए PM Modi का जो भाव है दुनिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण है