Gauvansh was loaded in a trolley from JCB
This browser does not support the video element.
उत्तर प्रदेश। एक तरह जहां सकतार हिन्दू राष्ट्र बनाने की तैयारी कर रही है तो वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसने सरकार पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।दरअसल, अलीगढ़ के इगलास में पशु क्रूरता का वीडियो सामने आया है, जिसमें निर्दयी तरीके से एक गोवंश को जेसीबी से ट्रैक्टर ट्राली में डाला जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बेजुबानो के साथ किस तरह की निर्दयीता और क्रूरता की जा रही है।
संवेदनहीनता के इस मामले का वीडियो किसी व्यक्ति ने बना लिया और इंटरनेट पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो कस्बे का ही बताया जा रहा है। दरअसल, अलीगढ़ के इगलास में निराश्रित पशुओं को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया है। इस दौरान एक गोवंश को पकड़ने के दौरान जेसीबी के आगे वाले हिस्से से उठा कर गोवंश को बेरहमी से ट्रैक्टर ट्राली में पटका जाता है।
बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा गोवंश संरक्षण के संबंध में समय-समय पर दिशा निर्देश दिये जा रहे है। इसके बावजूद गोवंश के साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है। ऐसे में ये वायरल वीडियो कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। अब देखना होगा कि हिन्दू राष्ट्र बनाने का वादा करने वाली और गोवंश संरक्षण की बात कहने वाली सरकार इन लोगों पर क्या कार्रवाई करती है।