Ghaziabad Crime News: इंजीनियर की मौत हादसा या साजिश?.. होटल के कमरे से इस हाल में बरामद हुई लाश, पुलिस ने शुरू की जांच..

Engineer Dies in Ghaziabad: कमरे की तलाशी लेने पर पुलिस को कुछ दस्तावेज और शराब की खाली बोतलें मिलीं। परिजनों के बयान के अनुसार, रजत एक निजी समस्या को लेकर उदास थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि सिंह के ठहरने के दौरान उनसे मिलने वालों के बारे में पता लगाया जा सके।

  •  
  • Publish Date - November 6, 2025 / 06:22 AM IST,
    Updated On - November 7, 2025 / 07:30 AM IST

Pakistani Youth Arrested In Barmer | Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला शव
  • मृतक नोएडा की कंपनी में इंजीनियर था
  • कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला

Engineer Dies in Ghaziabad: गाजियाबाद: गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में स्थित एक होटल के कमरे में पंखे के फंदे से लटका एक अभियंता का शव बरामद किया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान मेरठ के रक्षापुरम कॉलोनी निवासी रजत प्रताप सिंह (27) के रूप में हुई है। सिंह नोएडा की एक निजी कंपनी में अभियंता के तौर पर कार्यरत थे।

पुलिस को आत्मत्या का संदेह

ट्रांस हिंडन के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) निमिष पाटिल ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि सिंह ने आत्महत्या की है। पुलिस के मुताबिक, सिंह पिछले तीन दिनों से इंदिरापुरम के एक होटल में ठहरे हुए थे। होटल प्रबंधन द्वारा कमरे का दरवाजा बंद होने की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और उसकी मौजूदगी में दरवाजा खुलवाया।

नहीं मिला सुसाइड नोट

Engineer Dies in Ghaziabad: कमरे की तलाशी लेने पर पुलिस को कुछ दस्तावेज और शराब की खाली बोतलें मिलीं। परिजनों के बयान के अनुसार, रजत एक निजी समस्या को लेकर उदास थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि सिंह के ठहरने के दौरान उनसे मिलने वालों के बारे में पता लगाया जा सके। डीसीपी ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

इन्हें भी पढ़ें:

1. इंजीनियर की पहचान किस रूप में हुई है?

मृतक की पहचान मेरठ निवासी रजत प्रताप सिंह (27) के रूप में हुई है।

2. पुलिस को अब तक क्या जानकारी मिली है?

प्रारंभिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की आशंका जताई गई है।

3. क्या कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ है?

नहीं, कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, पुलिस जांच में जुटी है।