Gonda 21 Crore Scam Accused : 21 करोड़ रुपये के घोटाले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बहुचर्चित बैंक घोटाले में बड़ी कार्रवाई

Gonda 21 Crore Scam Accused: गोंडा जिले में यूपी कोऑपरेटिव बैंक से जुड़े 21 करोड़ रुपये के बहुचर्चित घोटाले के मुख्य आरोपी और तत्कालीन शाखा प्रबंधक पवन कुमार पाल को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

Gonda 21 Crore Scam Accused : 21 करोड़ रुपये के घोटाले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बहुचर्चित बैंक घोटाले में बड़ी कार्रवाई
Modified Date: January 18, 2026 / 09:58 pm IST
Published Date: January 18, 2026 9:33 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 21 करोड़ 47 लाख 78 हजार रुपये का गबन
  • प्राथमिकी में कुल 16 लोगों को नामजद किया गया
  • तत्कालीन शाखा प्रबंधक पवन कुमार पाल गिरफ्तार

गोंडा: गोंडा जिले में यूपी कोऑपरेटिव बैंक से जुड़े 21 करोड़ रुपये के बहुचर्चित घोटाले के मुख्य आरोपी और तत्कालीन शाखा प्रबंधक पवन कुमार पाल को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।  (Gonda 21 crore scam accused arrested) पुलिस के अनुसार विशेष ऑडिट और बैंक की आंतरिक जांच रिपोर्ट में बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट से कराए गए विशेष ऑडिट और बैंक की जांच में खुलासा हुआ था कि  (Gonda 21 crore scam accused arrested) भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों और बैंक की आंतरिक नीतियों की अनदेखी कर तत्कालीन शाखा प्रबंधक पवन कुमार पाल ने कुछ कर्मचारियों और अन्य लोगों के साथ मिलकर एक गिरोह बनाया।

21 करोड़ 47 लाख 78 हजार रुपये का गबन

उन्होंने बताया कि इस गिरोह के जरिये अनियमित रूप से ऋण वितरित कर 21 करोड़ 47 लाख 78 हजार रुपये का गबन किया गया।  (Gonda 21 crore scam accused arrested) इस संबंध में नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रावत ने बताया कि जांच में यह भी सामने आया कि पाल ने बैंक के अन्य कर्मचारियों और कुछ खाताधारकों के साथ मिलकर सुनियोजित ढंग से गबन किया।

 ⁠

प्राथमिकी में कुल 16 लोगों को नामजद किया गया

पुलिस के मुताबिक, आरोप है कि उसने अपने साथ-साथ अपनी मां, पत्नी और पुत्र के खातों का भी दुरुपयोग किया।  (Gonda 21 crore scam accused arrested) दिसंबर 2021 से जून 2025 के बीच ऋण वितरण के नाम पर विभिन्न खातों से धनराशि निकालकर निजी खातों में अंतरित की गई। रावत ने बताया कि प्राथमिकी में कुल 16 लोगों को नामजद किया गया है। मामला बड़े घोटाले से जुड़ा होने के कारण इसकी उच्च स्तरीय समीक्षा की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी को नगर कोतवाली पुलिस ने मनकापुर बस स्टॉप से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।  (Gonda 21 crore scam accused arrested) अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

इन्हे भी पढ़ें:

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com