Gonda 21 Crore Scam Accused : 21 करोड़ रुपये के घोटाले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बहुचर्चित बैंक घोटाले में बड़ी कार्रवाई
Gonda 21 Crore Scam Accused: गोंडा जिले में यूपी कोऑपरेटिव बैंक से जुड़े 21 करोड़ रुपये के बहुचर्चित घोटाले के मुख्य आरोपी और तत्कालीन शाखा प्रबंधक पवन कुमार पाल को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
- 21 करोड़ 47 लाख 78 हजार रुपये का गबन
- प्राथमिकी में कुल 16 लोगों को नामजद किया गया
- तत्कालीन शाखा प्रबंधक पवन कुमार पाल गिरफ्तार
गोंडा: गोंडा जिले में यूपी कोऑपरेटिव बैंक से जुड़े 21 करोड़ रुपये के बहुचर्चित घोटाले के मुख्य आरोपी और तत्कालीन शाखा प्रबंधक पवन कुमार पाल को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। (Gonda 21 crore scam accused arrested) पुलिस के अनुसार विशेष ऑडिट और बैंक की आंतरिक जांच रिपोर्ट में बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट से कराए गए विशेष ऑडिट और बैंक की जांच में खुलासा हुआ था कि (Gonda 21 crore scam accused arrested) भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों और बैंक की आंतरिक नीतियों की अनदेखी कर तत्कालीन शाखा प्रबंधक पवन कुमार पाल ने कुछ कर्मचारियों और अन्य लोगों के साथ मिलकर एक गिरोह बनाया।
21 करोड़ 47 लाख 78 हजार रुपये का गबन
उन्होंने बताया कि इस गिरोह के जरिये अनियमित रूप से ऋण वितरित कर 21 करोड़ 47 लाख 78 हजार रुपये का गबन किया गया। (Gonda 21 crore scam accused arrested) इस संबंध में नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रावत ने बताया कि जांच में यह भी सामने आया कि पाल ने बैंक के अन्य कर्मचारियों और कुछ खाताधारकों के साथ मिलकर सुनियोजित ढंग से गबन किया।
प्राथमिकी में कुल 16 लोगों को नामजद किया गया
पुलिस के मुताबिक, आरोप है कि उसने अपने साथ-साथ अपनी मां, पत्नी और पुत्र के खातों का भी दुरुपयोग किया। (Gonda 21 crore scam accused arrested) दिसंबर 2021 से जून 2025 के बीच ऋण वितरण के नाम पर विभिन्न खातों से धनराशि निकालकर निजी खातों में अंतरित की गई। रावत ने बताया कि प्राथमिकी में कुल 16 लोगों को नामजद किया गया है। मामला बड़े घोटाले से जुड़ा होने के कारण इसकी उच्च स्तरीय समीक्षा की जा रही है।
उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी को नगर कोतवाली पुलिस ने मनकापुर बस स्टॉप से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। (Gonda 21 crore scam accused arrested) अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
इन्हे भी पढ़ें:
- Minor Girl Raped: नाबालिग को नशा देकर महीनों तक किया दुष्कर्म, गवाह बनी छोटी बहन तो उसका भी हुआ अपहरण, मां ने लगाई गुहार
- Avimukteshwarananda Assaulted Prayagraj : प्रयागराज में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्यों से मारपीट, पुलिस ने किया आरोपों का खंडन, बताई पूरी बात
- Ramanujganj Bus Accident: ओरसा घाटी में बस पलटने से छत्तीसगढ़ के पांच लोगों की मौत, कई लोग घायल, राहत बचाव कार्य जारी
- RD Prajapati Controversial Statement: हमें गोबर, मूत्र पिला रहे खुद मलाई खा रहे…, पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने कथावाचकों को लेकर दिए बयान पर दी सफाई
- BJP President Election: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, जानें कौन बन सकता है नया बीजेपी अध्यक्ष
- Maoist Dilip Bedja killed: बीजापुर नक्सल मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात माओवादी दिलीप बेड़जा, 6 वर्दीधारी नक्सली ढेर, चार शवों की हुई पहचान

Facebook


