Wife Affair with Lover : गन्ने के खेत में कांड..! पति को छोड़ दूसरे मर्द के साथ पत्नी की रंगरलियां, गांव के एक युवक के सामने खुल गया राज और फिर..

Wife Affair with Lover : विशंभरपुर निवासी कौशल की पत्नी पुष्पा का क्षेत्र के ही ख्वाजा जोत (चकिया) निवासी शोभाराम मौर्य के साथ अवैध संबंध था।

Wife Affair with Lover : गन्ने के खेत में कांड..! पति को छोड़ दूसरे मर्द के साथ पत्नी की रंगरलियां, गांव के एक युवक के सामने खुल गया राज और फिर..

Wife Eloped With Lover/ Image Source- IBC24 File

Modified Date: August 12, 2024 / 10:19 pm IST
Published Date: August 12, 2024 10:19 pm IST

Wife Affair with Lover : गोंडा। गोंडा जिले के धानेपुर थाने की पुलिस ने एक युवक की हत्या का राजफाश करते हुए सोमवार को इस मामले में एक महिला और उसके पति तथा उसके प्रेमी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार महिला और उसके प्रेमी के बीच हस्तक्षेप करने की वजह से युवक की हत्या की गयी। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने बताया कि मामले में पुष्‍पा देवी, उसके पति कौशल और प्रेमी शोभाराम को गिरफ्तार किया गया है।

read more : Jan Samasya Nivaran Pakhwada : जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में प्रदेश भर में मिले 1.12 लाख आवेदन, 45 हजार मौके पर ही निराकृत

Wife Affair with Lover : उन्होंने बताया कि धानेपुर थाना क्षेत्र के विशंभरपुर निवासी जितेंद्र पासवान (24) बीते आठ अगस्त से लापता था। स्थानीय पुलिस युवक के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी थी। इस बीच रविवार की सुबह एक गन्ने के खेत में उसका क्षत-विक्षत शव बरामद होने के बाद जितेंद्र के पिता ने चार अभियुक्तों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल तीन अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उन्होंने जितेंद्र की हत्या किया जाना स्वीकार किया।

 ⁠

 

पत्नी का अवैध संबंध

एएसपी ने पुलिस को पूछताछ में मिली जानकारी के हवाले से बताया कि विशंभरपुर निवासी कौशल की पत्नी पुष्पा का क्षेत्र के ही ख्वाजा जोत (चकिया) निवासी शोभाराम मौर्य के साथ अवैध संबंध था। इसकी जानकारी गांव के जितेंद्र पासवान को हो गई थी। शोभाराम से मुलाकात होने पर जितेंद्र इस अवैध संबंध को लेकर उस पर टीका टिप्पणी करता था। साथ ही पिछले कुछ दिनों से पुष्पा से नजदीकी बढ़ाने के उद्देश्य से वह कौशल के घर भी आने-जाने लगा था। यह बात पुष्पा और उसके प्रेमी शोभाराम को अच्छी नहीं लगती थी।

 

पत्नी ने पति और प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या

पुलिस के अनुसार पुष्पा अपने पति को भी जितेंद्र के खिलाफ उकसाती थी। इस बीच तीनों ने मिलकर जितेंद्र को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। जितेंद्र के धानेपुर बाजार जाने की सूचना पर शोभाराम, कौशल व पुष्पा तीनों योजनाबद्ध तरीके से बाजार गए। वहीं पर गांव निवासी जनक राम नामक एक अन्य व्यक्ति भी मिला।

पुलिस ने बताया कि इन सभी ने मिलकर शाम को जितेंद्र को शराब पिलाई तथा उसके नशे में हो जाने पर उसे बाजार के बाहर एक गन्ने के खेत में ले गये और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। रविवार की सुबह जितेन्‍द्र का शव बरामद हुआ।

उन्होंने बताया कि प्रकरण में नामजद तीन अभियुक्तों कौशल चौहान व पुष्पा (पति-पत्नी) तथा प्रेमी शोभाराम मौर्या को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी कर आज जेल भेज दिया गया। एएसपी ने कहा कि मुकदमे में नामजद जनक राम व एक अज्ञात की तलाश की जा रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years