गोरखपुर/एटा/हरदोई, 18 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी के नेतृत्व के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया।
गोरखपुर में जिला अध्यक्ष राजेश तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महानगर कार्यालय का घेराव किया और सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ नारे लगाए।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कार्यालय परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया।
तिवारी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ साजिश रच रही है तथा राजनीतिक बदले की भावना से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दुरुपयोग कर रही है।
कांग्रेस की महानगर इकाई के अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद ने कहा कि अगर पार्टी के नेतृत्व को झूठे मामलों में फंसाने की कोशिशें जारी रहीं तो कांग्रेस अपना आंदोलन और तेज करेगी।
एटा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया और राजनीतिक दुश्मनी के कारण नेशनल हेराल्ड मामले को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया।
अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने कार्यकर्ताओं को भाजपा कार्यालय की ओर पदयात्रा करने से रोक दिया।
इस बीच, हरदोई में भी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने जिला अध्यक्ष विक्रम पांडेय सहित लगभग 60 नेताओं व कार्यकर्ताओं को एहतियातन हिरासत में ले लिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) अंकित मिश्रा ने बताया कि यह कार्रवाई शांति बनाए रखने के लिए की गई।
दिल्ली की एक अदालत ने राहुल, सोनिया तथा पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ ईडी के आरोप पत्र पर संज्ञान लेने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि जांच एक निजी शिकायत पर आधारित थी न कि धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत किसी अपराध के लिये दर्ज प्राथमिकी के आधार पर।
इस बीच, भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि केंद्रीय एजेंसियां कानून के अनुसार काम कर रही हैं।
भाषा सं. सलीम जितेंद्र
जितेंद्र