Gorakhpur Ishu Hospital News
Gorakhpur Ishu Hospital News: गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के एक प्राइवेट हॉस्पिटल की घिनौनी करतूत सामने आई है। यहां पैसे एठने के लिए मुर्दे इंसान का इलाज किया जा था। हालांकि मामले का खुलासा होती है संचालक समेत कुल 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये सभी सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को झांसे में लेकर प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर उनसे मोटी रकम ऐंठते थे।
मुर्दे का हो रहा था इलाज
देवरिया निवासी मृतक मरीज के बेटे रामईश्वर ने बताया कि अचानक उसके पिता को चक्कर आया और वह गिर गए। जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल लाया गया। वहां एक घंटा इलाज चला और उसके बाद रेफर कर दिया, जिसपर उन्हें सरकारी एंबुलेंस से बीआरडी मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां जैसे ही पिता को व्हीलचेयर से उतारा तो प्राइवेट एंबुलेंस चलाने वाला एक व्यक्ति मिला। उसने पर्चा देखकर बोला कि यहां पर जगह खाली नहीं है। एंबुलेंस चालक की बात मानकर हम पिता को ईशू अस्पताल लेकर आए।
ऐंठी मोटी रकम
मृतक के बेटे रामईश्वर ने बताया कि पहले अस्पताल स्टाफ ने 5000 रुपये लिए, फिर 20 हजार, बाद में 50 हजार तक का बिल बनाया गया। लेकिन, हमें नहीं बताया गया कि पिता जी मर चुके हैं। उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट, वेंटीलेटर पर रखा गया था। वहां पर दो-तीन और मरीज थे, उनसे भी कई लाख रूपये लेकर इलाज किया गया था। जब छापा पड़ा तो पता चला कि हमारे पिता मर चुके हैं। बावजूद इसके उनका इलाज किया जा रहा है। मृतक के बेटे ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।
अस्पताल संचालक समेत 8 आरोपी गिरफ्तार
Gorakhpur Ishu Hospital News: गोरखपुर के डीएम कृष्णा करुणेश, एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर और एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई की मौजूदगी में 8 आरोपियों- ईशू अस्पताल के संचालक, चिकित्सक, प्रबंधक, एंबुलेस चालक और अन्य आरोपियों को पुलिस लाइंस सभागार में पेश किया गया। इस दौरान SSP ने बताया कि जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में 8 मेडिकल माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये लोग बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आने वाले आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों और बिहार के परेशानहाल मरीज और तीमारदारों को चिकित्सक और मेडिकल स्टॉफ बनकर झांसे में लेते है, फिर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज करवाने के नाम पर पैसे ऐंठते हैं।