Threat to bomb railway station: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बीच इस रेलवे स्टेशन को दहलाने की धमकी, पूरे प्रदेश में मचा हड़कंप, तलाशी जारी

Threat to bomb railway station: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बीच इस रेलवे स्टेशन को दहलाने की धमकी, पूरे प्रदेश में मचा हड़कंप, तलाशी जारी

  •  
  • Publish Date - January 19, 2024 / 09:59 AM IST,
    Updated On - January 19, 2024 / 10:08 AM IST

गोरखपुरः Threat to bomb Gorakhpur railway station अयोध्या में राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। रेलवे स्टेशन से लेकर होटल-ढाबा और बस स्टेशनों में चेकिंग कर रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया।

Read More: Fire in House: घर में लगी भीषण आग, चपेट में आने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में मची अफरातफरी 

Threat to bomb Gorakhpur railway station जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दिया है कि कुछ लोग गोरखपुर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दे रहे हैं। शिकायत के बाद पुलिस लगातार स्टेशन की तलाशी शुरु कर दी है। हांलकि पुलिस को अभी कुछ हाथ नहीं लगा है। बताया जा रहा है कि जिस नंबर से फोन आया था वो नंबर अब बंद है। सर्विलांस की मदद से जीआरपी की टीम ने आरोपी को पकड़ लिया है और आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Read More: Ram Mandir Pran Pratishtha LIVE Update: औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास शुरू, शाम को होगा धान्याधिवास संस्कार 

आपको बता दें कि गुरुवार रात करी 10ः30 को एक मोबाइल नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाला शख्स अपना नाम सतेंद्र राय बताया। शख्स ने कहा कि कैंट रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर गोल चक्कर वाली लाइट के पास किसी ने बम रखा है और स्टेशन को उड़ाने की तैयारी चल रही है। सूचना के बाद पुलिस ने तलाशी की लेकिन पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp