अर्थव्यवस्था बचाने के लिये दूसरे देशों पर पाबंदियां लगाना अमेरिका के राष्ट्रपति से सीखे सरकार : अखिलेश

अर्थव्यवस्था बचाने के लिये दूसरे देशों पर पाबंदियां लगाना अमेरिका के राष्ट्रपति से सीखे सरकार : अखिलेश

  •  
  • Publish Date - April 5, 2025 / 05:28 PM IST,
    Updated On - April 5, 2025 / 05:28 PM IST

लखनऊ, पांच अप्रैल (भाषा) समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि सरकार को अमेरिका के राष्ट्रपति से सीखना चाहिए कि वह किस तरह अपने देश की अर्थव्यवस्था बचाने के लिये वे दूसरे देशों पर पाबंदिया लगा रहे हैं ।

अखिलेश ने शनिवार को एक पत्रकार वार्ता में कहा, ”सरकार अमेरिका के राष्ट्रपति जी से सीखे कि अपने देश की अर्थव्यवस्था बचाने के लिये वे दूसरे देशों पर पाबंदिया लगा रहे हैं ।’’

उन्होंने कहा, ”हमें अमेरिका जैसे देश से सीखना चाहिए। हमें भी अपनी अर्थव्यवस्था बचाने के लिये दूसरे देशो पर उतनी ही पाबंदी लगा देनी चाहिए।”

सपा प्रमुख ने कहा कि आज की सबसे बड़ी चुनौती अर्थव्यवस्था की है। उन्होंने पूछा कि जिन लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है, उनकी प्रति व्यक्ति आय कितनी है। उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था कहां खड़ी है। अर्थव्यवस्था में भी झूठे आंकड़े बताते हैं।

वक्फ संपत्तियों पर कब्जे के सवाल पर उन्होंने भाजपा को ‘भूमाफिया वाली पार्टी’ करार दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा गोरखपुर और अयोध्या में जमीन कब्जा करने में लगी है।

उन्होंने कहा, ”सबसे बड़ी भूमाफिया पार्टी भाजपा है। उससे ज्यादा जमीन किसी ने हड़पी है तो वह भाजपा के लोग हैं, गोरखपुर, अयोध्या कानपुर और लखनऊ इन चार जिलों की रजिस्ट्रियों की जांच करा ले। सरकारी जमीन पर भाजपा के लोग कब्जा किये हुये है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि गोरखपुर एवं अयोध्या में सबसे ज्यादा रजिस्ट्री भाजपा के लोगो ने करवाई है ।

भाजपा द्वारा लाये गये वक्फ बोर्ड कानून पर यादव ने कहा, ”यह भाजपा के लिये वाटरलू साबित होगा ।”

उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ कानून लाये जाने के बाद भाजपा के लोग सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी और पीडीए को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं ।

उन्होंने कहा कि उप्र सरकार प्रयागराज कुंभ में ‘जिन हिन्दू श्रद्धालुओं की जान चली गई, उनकी गिनती नहीं बता पाए। ये गिनती इसलिए नहीं बताई जा रही क्योंकि इनको मुआवजा देना पड़ेगा।’

उन्होंने कहा कि सरकार गिनती में खेल न करें ।

भ्रष्टाचार के एक मामले में सरकार के एक अधिकारी और उसके दलाल के पकड़े जाने को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि ये भ्रष्टाचार नहीं, बल्कि सत्ता का बंटवारा है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब किसी सरकार में इतनी खुली मिलीभगत देखने को मिली है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक अफसर अकेले काम नहीं कर सकता, उसके पीछे पूरा तंत्र सक्रिय है। उन्होंने इसे ‘सिस्टम का मैनेजमेंट’ बताया।

भ्रष्टाचार पर उप्र सरकार पर प्रहार करते हुए यादव ने कहा,”’जो लोग निवेश लाना चाहते थे वो विनाश ले आएं । उन्हीं का अधिकारी पकड़ा गया,सुनने में तो आ रहा हैं कि मुख्यमंत्री आवास में ही सब भ्रष्टाचारी छिपे हुए हैं ।”

उन्होंने कहा,’भारतीय जनता पार्टी खुद मान गयी है कि उनका 80 – 20 का नारा भी नहीं चलने वाला है। मैं पूछना चाहता हूं कि हम लोग 80 में आते हैं कि 20 में? अब ये 90 – 10 का मामला है।’

उन्होंने कहा कि आधी आबादी और पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) अब भाजपा से पूरी तरह नाराज़ है। उन्होंने कहा कि जब ये वर्ग एक साथ आएंगे तो भाजपा को सत्ता से बाहर होना पड़ेगा। जनता अब जाग चुकी है और उन्हें झूठे वादों से बहकाया नहीं जा सकता।

अखिलेश यादव ने हाल ही में हुई कुछ घटनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार अब जीरो पर ही आ गई है।

उन्होंने कहा, ”पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था नहीं हैं कही न्याय नहीं मिल रहा हैं उसका परिणाम हैं कि लोगों को भटकना पड़ रहा हैं।”

उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग ही भाजपा से नाराज है, उनको भी न्याय नही मिल रहा हैं। भ्रष्टाचार का ऐसा नजारा कही नही देखने को मिला है।

इस अवसर पर उन्होंने कुछ मामलों की समाचार की वीडियो क्लिपिंग भी दिखायी ।

उन्होंने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर जयंती पर आठ अप्रैल से समाजवादी पार्टी प्रदेश भर में स्वाभिमान स्वमान समारोह मना रही है। इस दौरान सपा कार्यकर्ता घर घर जाएंगे और सरकार की कमियों को उजागर करेंगे।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अम्बेडकर नगर में बुलडोजर कार्रवाई के दौरान अपनी किताबें लेकर भागी बच्ची के परिजनों को बुलवा कर राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बच्ची अनन्या यादव और उसके परिवार को सम्मानित किया।

भाषा जफर

रंजन

रंजन

रंजन