Hamirpur Car Video Viral: गाड़ी है या बैलगाड़ी? फूल हो गई सीट तो बच्चों को बैठा दिया कार की डिग्गी में, वीडियो वायरल होने पर फूटा लोगों का गुस्सा
Hamirpur Car Video Viral: गाड़ी है या बैलगाड़ी? फूल हो गई सीट तो बच्चों को बैठा दिया कार की डिग्गी में, वीडियो वायरल होने पर फूटा लोगों का गुस्सा
रिंकू निषाद, हमीरपुर: Hamirpur Car Video Viral सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह के वीडियो वायरल होते है। इनमें से कुछ मजेदार होते हैं तो कुछ चिंताजनक भी होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बच्चे कार की डिग्गी में बैठे नजर आ रहे हैं। हैरानी की बात तो ये है कि ये वीडियो शहर के बीचों बीच रिकॉर्ड किया गया है, जहां हर चौक पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती होती है। बच्चों की जान जोखिम में डाल कर इस तरह घूमने का वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Hamirpur Car Video Viral वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बच्चे किस प्रकार से कार के पीछे डिग्गी में बैठे हैं। उन्हें किसी दुर्घटना की जरा भी परवाह नहीं है। अगर कार चालक को अचानक ब्रेक लगाना पड़ता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
Read More: MP Politics News: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, नहीं थम रहा दलबदल का सिलसिला
डिग्गी में बैठे बच्चे किसी कुर्सी की तरह पैर लटका कर मौत का सफर कर रहे है। साथ ही गाड़ी के अंदर परिवार भी बैठा दिखाई दे रहा है। वैसे तो यातायात पुलिस की ओर से ट्रैफिक नियमों की जागरूकता के लिए अभियान चलाया जाता है। लेकिन लोगों का भी यही कहना है करेंगे तो अपने ही मन की।
▶️ लापरवाह कार चालक का वीडियो वायरल
▶️ कार की डिग्गी में बच्चों को बिठाकर शहर घुमाते वीडियो वायरल
▶️भीड़भाड़ वाले इलाके में घूमती नजर आ रही कार
▶️ यूपी के हमीरपुर जिले का है मामला#Hamirpur | #UPNews | #UttarPradesh | #ViralVideo | #TrafficRules| @hamirpurpolice pic.twitter.com/SWpv5Rz7hN
— IBC24 News (@IBC24News) February 4, 2024
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



