UP Road Accident News/ Image Credit: IBC24 X Handle
रोहित तिवारी की रिपोर्ट…
हमीरपुर: UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। इस हाडे की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पर पहुंची और तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इतना ही नहीं पुलिस की टीम ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
UP Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा हादसा बिंवार थाना क्षेत्र के बांधुर गांव के पास स्टेट हाईवे पर हुई। यहां शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार तीन युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।