Pahalgam victim’s son scores 80%: पहलगाम हमले में आतंकियों ने पिता को उतार दिया था मौत के घाट.. बेटे ने CBSE में हासिल किये 80%अंक

ध्रुव के रिश्तेदार राजेश कदम ने बताया कि, "ध्रुव और उसकी मां बहुत दुखी हैं कि उसके पिता उसकी मेहनत और सफलता नहीं देख सके।"

  •  
  • Publish Date - May 14, 2025 / 01:27 PM IST,
    Updated On - May 14, 2025 / 01:27 PM IST

Pahalgam victim's son scores 80% || Image- TOI File

Pahalgam victim’s son scores 80%: मुंबई: महाराष्ट्र के डोंबिवली के रहने वाले हेमंत जोशी को पिछले महीने 22 अप्रैल को 26 दूसरे पर्यटकों के साथ पहलगाम में आतंकियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। वही अब उनके बेटे ध्रुव जोशी ने 10वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। हालांकि बेटे के इस कामयाबी के बाद भी परिवार ने कोई जश्न नहीं मनाया। ध्रुव के परिवार का कहना है कि वे अपने पिता की कमी महसूस कर रहे हैं, जो इस खुशी के मौके पर उनके साथ नहीं हैं।

Read More: Persona Non Grata: भारत में रहकर भारत की जासूसी कर रहा था पाकिस्तानी अफसर.. दिया गया 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश

गौरतलब है कि, 22 अप्रैल को हेमंत जोशी, संजय लेले और अतुल मोने को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मार डाला था। तीनों को उनके परिवार वालों के सामने गोली मार दी गई थी। हेमंत जोशी के बेटे ध्रुव ओमकार इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं। इस घटना के दौआर्ण ध्रुव भी पहलगाम में ही परिवार के साथ मौजूद था।

Read Also: Raipur Crime News: क्राइम ब्रांच की टीम ने बीजेपी पार्षद को किया गिरफ्तार, सट्टा खाईवाली के आरोप में हुई बड़ी कार्रवाई 

Pahalgam victim’s son scores 80%: ध्रुव के रिश्तेदार राजेश कदम ने बताया कि, “ध्रुव और उसकी मां बहुत दुखी हैं कि उसके पिता उसकी मेहनत और सफलता नहीं देख सके।” इसी तरह संजय लेले के बेटे हर्षद ने भी अपने पिता की हत्या देखने के बाद, बीकॉम अंतिम वर्ष अच्छे ग्रेड के साथ पास किया। ध्रुव के मामा मोहित भावे ने बताया कि, “ध्रुव साइंस स्ट्रीम से आगे पढ़ाई करना चाहता है और उसका सपना है डॉक्टर बनना।”