Husband caught wife with Lover: बिस्तर पर आशिक के साथ रंगरलिया मनाते पति ने पकड़ा.. आहत होकर खाया जहर, लिखा सुसाइड नोट..

पति ने अपनी मौत से से पहले मोबाईल पर वीडियो भी बनाया और उसे शेयर किया। अमित की मौत ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। दूसरी तरफ पुलिस ने पत्नी सीमा, प्रेमी लोकेंद्र और उसके पिता ज्ञान प्रकाश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

  •  
  • Publish Date - May 24, 2025 / 08:49 PM IST,
    Updated On - May 24, 2025 / 08:49 PM IST

Husband caught his wife red handed while having sex with her lover || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ा, जहर खाकर आत्महत्या की।
  • मौत से पहले वीडियो बयान में पत्नी-प्रेमी पर लगाए गंभीर आरोप।
  • पुलिस ने पत्नी, प्रेमी व उसके पिता के खिलाफ केस दर्ज किया।

Husband caught his wife red handed while having sex with her lover: बुलंदशहर: जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पत्नी की बेवफाई से आहत होकर एक पति ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक अमित ने मरने से पहले एक वीडियो बयान भी रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने पत्नी सीमा और उसके प्रेमी लोकेंद्र पर गंभीर आरोप लगाए।

Read More: Korba Nagar Nigam Commissioner: निगम आयुक्त जायेंगे प्रशिक्षण लेने IAS अकादमी मसूरी.. अपर कमिश्नर विनय मिश्रा को मिली अस्थाई कमान

अमित के भाई नीरज ने एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि सीमा के गांव के ही लोकेंद्र से अवैध संबंध थे, जिनका अमित विरोध करता था। 22 मई को अमित ने पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ लिया, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गया। अगले ही दिन अमित ने गहरे अपमान और दर्द के चलते जहर खा लिया।

Read Also: Naxalites Encounter Ground Zero: जहां मारा गया नक्सलियों का सरदार ‘बसवाराजू’ वहां पहुंची IBC24 की टीम.. 11 घंटो में 45 किलोमीटर का पैदल सफर.. देखें पूरा मंजर..

Husband caught his wife red handed while having sex with her lover: पति ने अपनी मौत से से पहले मोबाईल पर वीडियो भी बनाया और उसे शेयर किया। अमित की मौत ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। दूसरी तरफ पुलिस ने पत्नी सीमा, प्रेमी लोकेंद्र और उसके पिता ज्ञान प्रकाश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि दोषियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं। मामले की गहनता से जाँच की जा रही है। इस मामले में संभवतः परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी।