Rambhadracharya News: रामभद्राचार्य ने विभीषण से की CM नीतीश की तुलना.. कहा, ‘वह भी आया था शरण में, क्या फर्क पड़ता हैं’..

Rambhadracharya News: रामभद्राचार्य ने विभीषण से की CM नीतीश की तुलना.. कहा, ‘वह भी आया था शरण में, क्या फर्क पड़ता हैं’..

Rambhadracharya Latest News

Modified Date: January 29, 2024 / 09:39 am IST
Published Date: January 29, 2024 9:23 am IST

हाथरस: बीते एक दशक में चौथी बार पला बदलने वाले बिहार के सीएम और जदयू नेता नीतीश कुमार सुर्ख़ियों में हैं। देशभर में नीतीश को लेकर जमकर प्रतिक्रिया हैं। बार-बार पाला बदलकर मुख्यमंत्री बनने वाले नीतीश फिलहाल बिहार की राजनीती के केंद्र में हैं। ऐसे में उनके इस कदम पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।

Nagpur Police News: RSS दफ्तर के आसपास ड्रोन उड़ाने की मनाही.. परिसर के फोटोग्राफी पर भी पुलिस ने लगाया प्रतिबन्ध

मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा “जो कुछ भी हो रहा है अच्छा है। राजनीति में ये सब होता रहता है। नीतीश कुमार को वहां सम्मान नहीं मिल रहा था….जब रावण का भाई विभीषण राम के शरण में आ सकता है तो नीतीश कुमार के आने में क्या अंतर पड़ता है।” आप खुद सुने

 ⁠

नहीं छोडूंगा एनडीए : नीतीश कुमार

बिहार में नाटकीय उलटफेर के बाद रविवार को रिकॉर्ड नौवीं बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अध्यक्ष नीतीश कुमार ने दावा किया कि अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) छोड़कर कहीं और जाने का कोई सवाल ही नहीं है। बिहार की महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री के तौर पर इस्तीफा देने के बाद विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में स्थिति ठीक नहीं होने का दावा करने वाले नीतीश को कुछ ही घंटों बाद राजग की नयी सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में यहां राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने शपथ दिलायी।

CM Nitish Kumar News: इंडिया गठबंधन का CM नीतीश कुमार पर हमला शुरू.. कहा, ‘आया राम, गया राम’.. जनता सिखाएगी उन्हें सबक

जदयू नेता कुमार (72) ने शपथ ग्रहण के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं पहले भी उनके (राजग) साथ था। हम अलग-अलग रास्तों पर चले गए लेकिन अब हम साथ हैं और रहेंगे….मैं जहां (राजग) था, वहां वापस आ गया और अब कहीं जाने का सवाल ही नहीं उठता।’’उन्होंने कहा कि रविवार को कुल आठ लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली और बाकी लोगों के नाम जल्द ही तय कर लिये जायेंगे।

कुमार ने कहा कि भाजपा नेता सम्राट चौधरी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा उपमुख्यमंत्री होंगे। कुमार ने यह भी दोहराया कि वह बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। कुमार ने ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दी गई बधाई एवं शुभकामना के लिए मैं अपनी ओर से और समस्त बिहारवासियों की ओर से आभार प्रकट करता हूं तथा उनके सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं। बिहार में राजग गठबंधन के साथ नयी सरकार का गठन हो चुका है। जनता मालिक है और उनकी सेवा करना हमारा मूल उद्देश्य। केंद्र और राज्य में राजग गठबंधन की सरकार होने से विकास कार्यों को गति मिलेगी और राज्यवासियों की बेहतरी होगी।’

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown