भाजपा नेता के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में हेड कांस्टेबल निलंबित

भाजपा नेता के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में हेड कांस्टेबल निलंबित

  •  
  • Publish Date - May 31, 2025 / 09:04 PM IST,
    Updated On - May 31, 2025 / 09:04 PM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 31 मई (भाषा) मुजफ्फरनगर के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वार्ड सदस्य (सभासद) के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में शनिवार को एक पुलिस हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया।

सिविल लाइन थाने में तैनात हेड कांस्टेबल आदित्य के खिलाफ सभासद अमित पाल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि हेड कांस्टेबल आदित्य को अमित पाल के साथ कथित दुर्व्यवहार की शिकायत के आधार पर निलंबित कर दिया गया है।

आरोप है कि हेड कांस्टेबल ने दो दिन पहले पुलिस चौकी में अमित पाल को थप्पड़ मारा था।

भाषा सं जफर शफीक

शफीक