मथुरा, (भाषा) मथुरा से भाजपा सांसद हेमामालिनी ने बृहस्पतिवार को यहां स्थित श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के ‘किसी भी विस्तार’ के लिए सदभावना और भाईचारे की जरूरत पर जोर दिया।
यह भी पढ़ें: बच्ची पर कुत्ते का हमला, मुख्यमंत्री ने अफसरों को दी सख्त लहजे में चेतावनी
बॉलीवुड अभिनेत्री ने शांति और सद्भावना की ऐसे समय में वकालत की है जब हाल में कुछ हिंदूवादी संगठनों ने जन्मभूमि परिसर में शाही जामा मस्जिद में भगवान श्री कृष्ण का वास्तविक जन्म स्थान होने का दावा करते हुए वहां गत दिसंबर में ‘बाल गोपाल’ के जलाभिषेक का ऐलान किया था। हालांकि, बाद में उन्होंने इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था।
यह भी पढ़ें: ऑफलाइन कराई जा रही है विश्वविद्यालय की परीक्षाएं, विरोध में उतरे छात्र संगठन
हेमा मालिनी ने कहा, ‘‘मंदिर पहले से ही है। यह बहुत सुंदर है। जो भी बाद में निर्माण किया जाना, उसे सौहार्द से किया जाना चाहिए।’’
हेमा मालिनी ने कहा, ‘‘मथुरा शांतिपूर्ण स्थान है और यहां किसी लड़ाई की जरूरत नहीं है। जब भी मंदिर का विस्तार किया जाना होगा यह निश्चित रूप से सावधानी और ध्यान से पूरा करेंगे।’’
यह भी पढ़ें: ‘2 लाख रुपए का कर्ज के बदले मांग रहे 10 लाख’, सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की खुदकुशी की कोशिश
उन्होंने यह बात मथुरा जंक्शन पर यात्री सुविधाओं का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।