Road Accident/ Image Credit: IBC24 File Photo
अमेठी: Amethi Road Accident News: उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में एक एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। पुलिस की टीम ने मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Amethi Road Accident News: इस सड़क हादसे को लेकर पुलिस की तरफ से बताया गया कि, शनिवार रात थाना बाजार शुकुल क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सत्थिन गांव के पास यह हादसा हुआ। इस हादसे में लखनऊ से जौनपुर की ओर जा रहा तरबूज से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गयी और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Amethi Road Accident News: थाना प्रभारी दया शंकर मिश्रा ने बताया कि, मृतक युवक की पहचान बाराबंकी निवासी मोहम्मद सिराज (30) के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान जुनैद (40) और रोशन (23) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए शुकुल बाजार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में प्राथमिक उपचार मुहैया कराने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।