Amethi Road Accident News: अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ़्तार पिकअप वाहन, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

Amethi Road Accident News: उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से

  •  
  • Publish Date - May 11, 2025 / 12:27 PM IST,
    Updated On - May 11, 2025 / 12:27 PM IST

Road Accident/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
  • पुलिस की टीम ने मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अमेठी: Amethi Road Accident News: उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में एक एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। पुलिस की टीम ने मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: PM Modi Meeting Today: सीजफायर के बाद PM मोदी के साथ CDS और तीनों सेना के प्रमुख की हाई लेवल मीटिंग, अजीत डोभाल और राजनाथ सिंह भी बैठक में मौजूद

एक युवक की मौत, दो की हालत गंभीर

Amethi Road Accident News:  इस सड़क हादसे को लेकर पुलिस की तरफ से बताया गया कि, शनिवार रात थाना बाजार शुकुल क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सत्थिन गांव के पास यह हादसा हुआ। इस हादसे में लखनऊ से जौनपुर की ओर जा रहा तरबूज से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गयी और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan: “है चिता की राख कर में, माँगती सिंदूर दुनिया“.. Operation Sindoor पर अब जाकर आया अमिताभ बच्चन का रिएक्शन, पीएम मोदी की जगह लिखा “….” 

घायलों का इलाज जारी

Amethi Road Accident News:  थाना प्रभारी दया शंकर मिश्रा ने बताया कि, मृतक युवक की पहचान बाराबंकी निवासी मोहम्मद सिराज (30) के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान जुनैद (40) और रोशन (23) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए शुकुल बाजार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में प्राथमिक उपचार मुहैया कराने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।