रमजान से ईद तक कम हुई मदरसों की छुट्टियां, भड़के मौलाना

Holidays of Madrasas reduced from Ramadan to Eid, Maulana raged : रमजान से ईद तक कम हुई मदरसों की छुट्टियां, भड़के मौलाना

रमजान से ईद तक कम हुई मदरसों की छुट्टियां, भड़के मौलाना
Modified Date: March 21, 2023 / 05:20 pm IST
Published Date: December 28, 2022 7:30 am IST

लखनऊ। Madrasa Calendar 2023 : उत्तर प्रदेश में मदरसा बोर्ड का नया कैलेंडर जारी होने के बाद मौलाना ने ऐतराज जताया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश में मदरसा बोर्ड ने साल 2023 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है। छुट्टियों का कैलेंडर जारी होने के बाद उसमें छुट्टियां कम होने को लेकर मौलाना काफी आक्रोशित हैं। मौलानाओं ने आरोप लगाया है कि सरकार ने रमजान से ईद तक की छुट्टियां कम कर दी है।

Read More : School Closed: कोरोना मामलों के बीच बंद रहेंगे सभी स्कूल, एक दिन में मिले इतने मरीज

बताया जा रहा है कि, यूपी में मदरसा बोर्ड ने जो छुट्टियों का नया कैलेंडर जारी किया है। जारी नए कैलेंडर के अनुसार उसमें वार्षिक अवकाश 43 से घटा कर 36 कर दिया गया है। यह समय शाबान से रमजान और फिर ईद तक का होता है जिसमें छुट्टियों में कटौती की गई है। इतना ही नहीं नए कैलेंडर में सर्दियों की छट्टी (Winter Vacation) में भी 1 दिन कम कर दिया गया है। इस कारण नए कैलेंडर को लेकर मौलानाओं ने आपत्ति और नाराजगी दिखाई है। इसकी शिकायत मदरसा बोर्ड के सदस्य कमर अली से की है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष राबे हसनी नदवी ने भी इस पर एतराज जताया है।

 ⁠

Read More : टी-20 में रोहित शर्मा से छीनी कप्तानी, राहुल की छुट्टी… टीम में इन दिग्गजों को मिली जगह

समय में भी हुआ बदलाव

छुट्टियों में कमी के अलावा नए कैलेंडर में मदरसों की टाइमिंग भी चेंज कर दी गई है। दरअसल, मौलानाओं ने मदरसों की टाइमिंग 3:00 बजे तक करने पर भी ऐतराज जताया गया है। मौलानाओं ने कहा है कि 1:30 बजे की नमाज के बाद 5:00 बजे मगरिब की नमाज पढ़ते हैं जिसका अब समय नहीं मिलेगा और ऐसे में टाइमिंग बढ़ जाने से मदरसे में बच्चों की एक्टिविटी पर फर्क पड़ेगा।

Read More : ‘नागपुर’ से पूछ कर राहुल की तारीफ नहीं करेंगे…’ राहुल गांधी की ‘भगवन राम’ से तुलना पर पूर्व केंद्रीय मंत्री

मदरसा के साथ जबरदस्ती छेड़छाड़…

Madrasa Calendar 2023 : मदरसा बोर्ड के सदस्य कमर अली के मुताबिक, इसकी जानकारी सीएम को दी जाएगी कि बोर्ड के चेयरमैन ने अकेले किस तरीके से कैलेंडर जारी कर दिया जिससे कई छुट्टियां कम हो गई और मौलानाओं की नाराजगी सामने आ रही है। कैलेंडर जारी करते समय बोर्ड के सदस्यों की सहमति नहीं ली गई, इसके साथ-साथ कैबिनेट मंत्री की भी सहमति नहीं ली गई इससे नाराजगी और आपत्ति है। सुन्नी धर्मगुरु मौलाना निजामी के मुताबिक, छुट्टी कम होगी तो कैसे काम होगा, मदरसा के साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ किया जा रहा है जो कि बेहद गलत है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में