UP Board Result 2023 : नहीं जाना होगा वेबसाइट पर, सिर्फ एक मैसेज से रिजल्ट होगा आपके पास, जानें क्या है पूरा प्रोसेस
UP Board Result 2023 : नहीं जाना होगा वेबसाइट पर, How to get UP Board Result on Mobile, Message me Board ka Result
How to get UP Board Result on Mobile
How to get UP Board Result on Mobile यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। बोर्ड की तरफ से 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस साल पासिंग पर्सेंटेज 75.52 फीसदी रहा है। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp।edu।in पर रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करके नतीजे देख सकते हैं। इस साल, 58,85,745 स्टूडेंट्स ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 10वीं के 31,16,487 छात्र और 12वीं के 27,69,258 छात्र शामिल थे।
मोबाइल में भी पा सकते हैं अपना रिजल्ट
How to get UP Board Result on Mobile अगर 10वीं क्लास का रिजल्ट चेक करना है तो अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर UP10 टाइप करना है। इसके बाद स्पेस देकर अपना रोल नंबर टाइप करना है। अब इस मैसेज को 56263 पर भेज देना है। मैसेज भेजने के कुछ ही देर बाद आपका रिजल्ट आपके मोबाइल पर SMS के माध्यम से आ जाएगा।
Read More : India News Today 25 April Live Update: छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, UP बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट हुआ जारी
कैसे देखें परिणाम
* स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट देखने के लिए अपने पास रोल नंबर, अपने साथ रखना होगा. रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा।
* सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
* इसके बाद Results 2023 पर क्लिक करें।
* इसके बाद 10वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
* जरूरी जानकारी दर्ज करें।
* रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा।
* आगे इसकी जरूरत पड़ सकती है इसलिए इसे डाउनलोड करके अपने पास रख लें।

Facebook



