Subhash Utkrisht School created history, 16 students of Subhash Utkrisht School made it to the merit list,
"तेजस्वी यादव अगर लालू के बेटे नहीं होते तो उन्हें खुद नौकरी नहीं मिलती": प्रशांत किशोर
"Tejashwi Yadav wouldn't have got job himself had he not been Lalu's son": Prashant Kishor
Read @ANI Story | https://t.co/65xSbFpCw0#tejashwiyadav #prashantkishor pic.twitter.com/uwm3fUPcev
— ANI Digital (@ani_digital) April 25, 2023
कर्नाटक: बागलकोट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शो किया।
#WATCH कर्नाटक: बागलकोट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शो किया। #KarnatakaElection2023 pic.twitter.com/VzfyKvAV0M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2023
महाराष्ट्र: पीएमएलए कोर्ट ने अनिल देशमुख को जमानत की शर्तों में दी छूट
Maharashtra: PMLA court grants relaxation in bail conditions to Anil Deshmukh
Read @ANI Story | https://t.co/Ir3VSv2wXK
#maharashtra #PMLACourt #anildeshmukh pic.twitter.com/LcdybV408T— ANI Digital (@ani_digital) April 25, 2023
"न्याय पाने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर": SC में याचिका में पहलवान
"Forced to run from pillar to post to get justice": Wrestlers in petition to SC
Read @ANI Story | https://t.co/6vXG03XhoR#Wrestlers #SupremeCourt #WFI pic.twitter.com/CTK2A5xGdx
— ANI Digital (@ani_digital) April 25, 2023
पंजाब: IT विभाग ने जालंधर में कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईसाई पादरी अंकुर नरूला के यहां छापेमारी की।
पंजाब: IT विभाग ने जालंधर में कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईसाई पादरी अंकुर नरूला के यहां छापेमारी की। pic.twitter.com/1D7adfZGww
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2023
महाराष्ट्र: धाराशिव में NCP नेता अजीत पवार को महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री बताते हुए पोस्टर लगाया गया।
#WATCH महाराष्ट्र: धाराशिव में NCP नेता अजीत पवार को महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री बताते हुए पोस्टर लगाया गया। pic.twitter.com/bIINMsK6Z0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2023
उत्तर प्रदेश: यूपी पुलिस ने झांसी में गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम का एनकाउंटर सीन रीक्रिएट किया।
#WATCH उत्तर प्रदेश: यूपी पुलिस ने झांसी में गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम का एनकाउंटर सीन रीक्रिएट किया। pic.twitter.com/SPnZRk1D1r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2023
भोपाल- CM शिवराज ने 2 बजे बुलाई बड़ी बैठक। बैठक में तमाम कैबिनेट के मंत्री, मुख्य सचिव होंगे शामिल। विभागों के प्रमुख सचिव भी बैठक में होंगे शामिल। प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे CM। CM के ड्रीम प्रोजेक्ट लाडली बहना योजना को लेकर बैठक में होगी चर्चा।
दुर्ग- भाजपा प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर पहुंचे दुर्ग। विभिन्न स्थानों पर हुआ भव्य स्वागत। निर्धारित कार्यक्रम में हुए शामिल। दुर्ग शहर विधानसभा की हो रही बैठक। बैठक में सांसद विजय बघेल,राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय। ओपी चौधरी,विजय शर्मा भी बैठक में मौजूद।
भोपाल- मंत्रालय में शिवराज कैबिनेट की बैठक। बैठक में मिलेट्स से बने व्यंजन परोसे गए। बिस्किट, सैंडविच, कटलेट, बाजरा खिचड़ा, पापड़, खीर परोसी गई। मिलेट्स को प्रोत्साहित करने के लिए परोसा गया। मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए हम हरसंभव प्रयास करेंगे। यह स्वास्थ्य के लिए भी बहुत उपयोगी है: CM।
रतलाम। NIA की टीम ने रतलाम में दी दबिश। सूफ़ा के आतंकियों की तलाश में दबिश। जयपुर में हुए बम ब्लास्ट से जुड़े थे सूफ़ा संगठन के तार। सूफा संगठन 2012.13 में रतलाम में एक्टिव हुआ था। आतंकी संगठन दोबारा आतंकी वारदात की फिराक में सरगना इमरान खान सहित छह लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी। सूफा के असजद, मूली व आमीन मोबाइल की तलाश हो रही है। एक पाल्ट्री फार्म पर साजिश रचने की बात सामने आई है। अब तक 40 से अधिक लोगों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है। विस्फोटक रतलाम तक लाने और यहां से आगे ले जाने में नेटवर्क बना।
रायपुर- CM ने किया जल आवर्धन योजना का भूमिपूजन। साढ़े 44 करोड़ रुपए की लागत से पूरी होगी योजना। माना नपं के सभी 3200 घरों तक पहुंचेगा साफ पानी। दो नए ओवर हेड टैंक बनेंगे। लगभग 65 हज़ार मीटर पाइपलाइन बिछेगी। 27 महीनों में पूरी होगी योजना।
ग्वालियर- कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत। चीतों की मौत और शिफ्टिंग को लेकर बड़ी बैठक। CCF कार्यालय में बैठक। भोपाल से आए वन्य जीव प्राणी विशेषज्ञ की ले रहे बैठक। वन विभाग के अधिकारी की भी ले रहे बैठक। बैठक में ग्वालियर चंबल संभाग के DFO मौजूद। सुबह 11:00 बजे से चल रही है बैठक। 2 चीतों की मौत के बाद वन विभाग की टीम में मचा हडकंप।
अभी तक जितनी भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चली हैं उनकी एक विशेषता यह भी है कि वो हमारे सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और पर्यटन स्थलों को भी जोड़ रही है। केरल की पहली वंदे भारत ट्रेन भी नॉर्थ केरल को साउथ केरल से जोड़ेगी। आधुनिक सुविधाओं से लेस यह ट्रेन पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना तेज गति से यात्रा का शानदार अनुभव देगी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मनेंद्रगढ़- बेरोजगारी भत्ता और रोजगार को लेकर शुरू हुआ प्रदर्शन। प्रदेश सरकार द्वारा तय किये गए नियम शर्तो के खिलाफ प्रदर्शन। SDM कार्यालय के समीप प्रदर्शन कर रही है भाजयुमो। सभी बेरोजगारों को निःशर्त बेरोजगारी भत्ता देने की मांग।
बीते 9 वर्षों में भारत में कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अभूतपूर्व स्पीड और स्केल पर काम किया जा रहा है। इस साल के बजट में भी हमने 10 लाख करोड़ रुपए से अधिक इंफ्रा पर खर्च करना तय किया है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केरल
हमारी सरकार सहकारी संघवाद पर बल देती है, राज्यों के विकास को देश के विकास का सूत्र मानती है। केरल का विकास होगा तो भारत का विकास और तेज होगा। हम इस सेवा भावना के साथ काम कर रहे हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
#WATCH | Our govt emphasises cooperative federalism and considers the development of states as the source of the country's development. If Kerala develops then India will develop faster: PM Modi pic.twitter.com/CZn54ZTuyt
— ANI (@ANI) April 25, 2023
केरल बहुत ही जागरूक, समझदार और शिक्षित लोगों का प्रदेश है। यहां के लोगों का सामर्थ्य, विनम्रता, परिश्रम उनकी एक विशिष्ट पहचान बनाता है। आप सभी देश-विदेश की परिस्थितियों से भी भली भांति परिचित रहते हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भोपाल। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कमलनाथ को लेकर बड़ा बयान। मप्र में कमलनाथ ही ला सकते हैं रामराज्य। कमलनाथ जी हनुमान भक्त, इसलिए बीजेपी परेशान। क्योंकि, हनुमान भक्त ही मप्र में रामराज्य ला सकता है। हनुमान भक्त कमलनाथ ही मप्र में रामराज्य लाएंगे।
सागर- अस्पताल के बाहर झाड़-फूंक से इलाज का ड्रामा। बीमार मरीज का झाड़-फूंक से इलाज का ड्रामा। अस्पताल के बाहर लगी भीड़। अस्पताल स्टाफ ने भी की अनदेखी। देवरी स्वास्थ केंद्र के बाहर का बताया जा रहा वीडियो। सोशल मीडिया में वीडियो हो रहा वायरल।
रायपुर। सोलर पैनल, LED सप्लाई का ठेका दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी। क्रेडा समेत कई सरकारी विभाग में पकड़ होने का झांसा देकर धोखाधड़ी। आरोपी शैलेन्द्र बघेल साढ़े चार करोड़ की ठगी कर हुआ फरार। सुंदरनगर निवासी किसान सुशील शर्मा ने पुलिस में दर्ज कराई FIR। एक साल बाद भी नहीं मिला काम, सिविल लाइन थाना इलाके का मामला।
रायपुर । नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कांग्रेस पार्टी को दी सलाह
कांग्रेस पार्टी को स्तरहीन बयानबाजी नहीं करनी चाहिए
मर्यादा में रहकर कोई भी बात रखनी चाहिए, अति का अंत होता है
भगवान से दुआ करता हूं कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को सद्बुद्धि दें
रायपुर । नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कांग्रेस पार्टी को दी सलाह
कांग्रेस पार्टी को स्तरहीन बयानबाजी नहीं करनी चाहिए
मर्यादा में रहकर कोई भी बात रखनी चाहिए, अति का अंत होता है
भगवान से दुआ करता हूं कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को सद्बुद्धि दें
भोपाल । सीएम शिवराज के संबोधन पर कमलनाथ ने उठाए सवाल
शिवराज जी जनता आपको पहले से ही झूठ की मशीन कहती है
आपने कहा कि मध्यप्रदेश में किसानों की आय दोगुनी हो गई है
मध्यप्रदेश में किसानों की आय नहीं, हाय दोगुनी हो गई है
किसानों की यह हाय आपको सत्ता से बाय कहने वाली है
आपने किसानों की कर्ज माफी बंद कर दी
आपने किसानों को एमएससी पर मिलने वाला बोनस बंद कर दिया
आपने 34 लाख किसानों को डिफाल्टर बना दिया
आपने किसानों की बिजली महंगी कर दी
आपने किसानों को ओलावृष्टि का मुआवजा नहीं दिया
किसानों की आमदनी कम हो गई है, हाहाकार मचा हुआ है
इसीलिए मैं आपसे कह रहा हूं कि झूठ बोलना बंद कर दीजिए
पूर्व सांसद और हत्या के दोषी आनंद मोहन सिंह 1994 में गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी कृष्णैया की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। बिहार सरकार द्वारा कल जेल नियमों में संशोधन के बाद उन्हें बाद में जेल से रिहा कर दिया जाएगा, जिसमें उनके सहित 27 दोषियों को रिहा करने की अनुमति दी गई है।
रायपुर । सीएम भूपेश ने कहा 15 साल सत्ता में रहने वालों ने कौशल्या धाम पर ध्यान नहीं दिया:
बयान पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का पलटवार
पहले पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक कांग्रेस के थे
मंदिरों-धाम के निर्माण पर उन्हें किसने रोका था?
आज ही क्यों राम मंदिर की प्रक्रिया शुरू हुई है
इससे पहले कभी राम मंदिर की चर्चा नहीं करते थे, विरोध करते थे
केरल: पीएम नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन से तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-कासरगोड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
#WATCH | Kerala: PM Narendra Modi flags off the Thiruvananthapuram Central-Kasaragod Vande Bharat Express train from Thiruvananthapuram Central railway station. pic.twitter.com/zdqdmwNE3g
— ANI (@ANI) April 25, 2023
भोपाल । मप्र के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बयान
बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा के बयान पर बोले गृहमंत्री
प्रदेश में सभी की जान माल की सुरक्षा की हमारी जिम्मेदारी है
विदिशा एसपी को सिरोंज विधायक की चिंता निवारण के लिए निर्देश दिए हैं
पीसीसी चीफ कमलनाथ के पूजा करते हुए वायरल फोटो पर बोले गृहमंत्री
कमलनाथ जी हाथ जोड़े खड़े हैं ए पूजा पाठ कर रहे हैं। इससे अच्छे दिन और क्या आएंगेघ्
कांग्रेस के नारी सम्मान कार्यक्रम पर गृहमंत्री ने कसा तंज
कमलनाथ जी ने 15 महीनों में उन्होंने कुछ किया नहीं
बीजेपी नेता रघुराज कंसाना पर दर्ज मामले वापस लेने पर कहा
उन्हीं प्रकरणों को वापस किया जाता है जिन मामलों में नीचे से रिपोर्ट लगकर आती है.
भोपाल। वंदे भारत ट्रेन में यात्री को आया माइनर अटैक
रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली जा रहे यात्री को आया माइनर अटैक
अन्य यात्रियों और RPF टीम की सूझबूझ से बची जान
सीनियर मेडिकल ऑफिसर और डॉक्टरों की मदद से बचाई जान
RPF टीम ने ट्रेन मैनेजर को वॉइस कॉलिंग सिस्टम के जरिए दी जानकारी
बीना अस्पताल में जांच के बाद एम्बुलेंस से भेजा गया भोपाल
रायपुर । बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर कसा तंज
सीएम भूपेश बुलडोजर के विरोध की बात करते हैं
अपराधी समझ जाते हैं कि यही भाई संरक्षण देने वाला है
गुड्डू मुस्लिम के राज्य में होने के बात भी यह साबित करती है
यूपी के माफिया को गुंडे भागकर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं
कांग्रेस सरकार उनका अभिनंदन कर रही है
India News Today 25 April Live Update : UP Board Result Released 2023 : लखनऊ। यूपी बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज 25 अप्रैल को दोपहर 1:30 बजे प्रयागराज माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मुख्यालय से घोषित किया। जिन छात्रों ने इस साल परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अपना परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in and results.upmsp.edu.in and upmsp.edu.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।
केरल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरुवनंतपुरम में डिजिटल साइंस पार्क की आधारशिला और कोच्चि वाटर मेट्रो एवं विभिन्न रेल परियोजनाओं को देश को समर्पित किया। इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जब हमने रेलवे स्टेशन के विकास की शुरुआत की थी तो हमने सोचा था कि हम आधुनिक तरह के भवन बनाएं लेकिन PM मोदी ने कहा कि आज आप जो भी डिजाइन करेंगे वह अगले 50 वर्षों के लिए लोगों की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होना चाहिए। यह रेलवे और केरल के लिए PM मोदी का विजन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम में डिजिटल साइंस पार्क की आधारशिला रखी और कोच्चि वाटर मेट्रो एवं विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
#WATCH केरल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। pic.twitter.com/J1xGbu5uXh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2023
"तेजस्वी यादव अगर लालू के बेटे नहीं होते तो उन्हें खुद नौकरी नहीं मिलती": प्रशांत किशोर
"Tejashwi Yadav wouldn't have got job himself had he not been Lalu's son": Prashant Kishor
Read @ANI Story | https://t.co/65xSbFpCw0#tejashwiyadav #prashantkishor pic.twitter.com/uwm3fUPcev
— ANI Digital (@ani_digital) April 25, 2023
कर्नाटक: बागलकोट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शो किया।
#WATCH कर्नाटक: बागलकोट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शो किया। #KarnatakaElection2023 pic.twitter.com/VzfyKvAV0M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2023
महाराष्ट्र: पीएमएलए कोर्ट ने अनिल देशमुख को जमानत की शर्तों में दी छूट
Maharashtra: PMLA court grants relaxation in bail conditions to Anil Deshmukh
Read @ANI Story | https://t.co/Ir3VSv2wXK
#maharashtra #PMLACourt #anildeshmukh pic.twitter.com/LcdybV408T— ANI Digital (@ani_digital) April 25, 2023
"न्याय पाने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर": SC में याचिका में पहलवान
"Forced to run from pillar to post to get justice": Wrestlers in petition to SC
Read @ANI Story | https://t.co/6vXG03XhoR#Wrestlers #SupremeCourt #WFI pic.twitter.com/CTK2A5xGdx
— ANI Digital (@ani_digital) April 25, 2023
पंजाब: IT विभाग ने जालंधर में कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईसाई पादरी अंकुर नरूला के यहां छापेमारी की।
पंजाब: IT विभाग ने जालंधर में कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईसाई पादरी अंकुर नरूला के यहां छापेमारी की। pic.twitter.com/1D7adfZGww
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2023
महाराष्ट्र: धाराशिव में NCP नेता अजीत पवार को महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री बताते हुए पोस्टर लगाया गया।
#WATCH महाराष्ट्र: धाराशिव में NCP नेता अजीत पवार को महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री बताते हुए पोस्टर लगाया गया। pic.twitter.com/bIINMsK6Z0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2023
उत्तर प्रदेश: यूपी पुलिस ने झांसी में गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम का एनकाउंटर सीन रीक्रिएट किया।
#WATCH उत्तर प्रदेश: यूपी पुलिस ने झांसी में गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम का एनकाउंटर सीन रीक्रिएट किया। pic.twitter.com/SPnZRk1D1r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2023
भोपाल- CM शिवराज ने 2 बजे बुलाई बड़ी बैठक। बैठक में तमाम कैबिनेट के मंत्री, मुख्य सचिव होंगे शामिल। विभागों के प्रमुख सचिव भी बैठक में होंगे शामिल। प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे CM। CM के ड्रीम प्रोजेक्ट लाडली बहना योजना को लेकर बैठक में होगी चर्चा।
दुर्ग- भाजपा प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर पहुंचे दुर्ग। विभिन्न स्थानों पर हुआ भव्य स्वागत। निर्धारित कार्यक्रम में हुए शामिल। दुर्ग शहर विधानसभा की हो रही बैठक। बैठक में सांसद विजय बघेल,राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय। ओपी चौधरी,विजय शर्मा भी बैठक में मौजूद।
भोपाल- मंत्रालय में शिवराज कैबिनेट की बैठक। बैठक में मिलेट्स से बने व्यंजन परोसे गए। बिस्किट, सैंडविच, कटलेट, बाजरा खिचड़ा, पापड़, खीर परोसी गई। मिलेट्स को प्रोत्साहित करने के लिए परोसा गया। मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए हम हरसंभव प्रयास करेंगे। यह स्वास्थ्य के लिए भी बहुत उपयोगी है: CM।
रतलाम। NIA की टीम ने रतलाम में दी दबिश। सूफ़ा के आतंकियों की तलाश में दबिश। जयपुर में हुए बम ब्लास्ट से जुड़े थे सूफ़ा संगठन के तार। सूफा संगठन 2012.13 में रतलाम में एक्टिव हुआ था। आतंकी संगठन दोबारा आतंकी वारदात की फिराक में सरगना इमरान खान सहित छह लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी। सूफा के असजद, मूली व आमीन मोबाइल की तलाश हो रही है। एक पाल्ट्री फार्म पर साजिश रचने की बात सामने आई है। अब तक 40 से अधिक लोगों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है। विस्फोटक रतलाम तक लाने और यहां से आगे ले जाने में नेटवर्क बना।
रायपुर- CM ने किया जल आवर्धन योजना का भूमिपूजन। साढ़े 44 करोड़ रुपए की लागत से पूरी होगी योजना। माना नपं के सभी 3200 घरों तक पहुंचेगा साफ पानी। दो नए ओवर हेड टैंक बनेंगे। लगभग 65 हज़ार मीटर पाइपलाइन बिछेगी। 27 महीनों में पूरी होगी योजना।
ग्वालियर- कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत। चीतों की मौत और शिफ्टिंग को लेकर बड़ी बैठक। CCF कार्यालय में बैठक। भोपाल से आए वन्य जीव प्राणी विशेषज्ञ की ले रहे बैठक। वन विभाग के अधिकारी की भी ले रहे बैठक। बैठक में ग्वालियर चंबल संभाग के DFO मौजूद। सुबह 11:00 बजे से चल रही है बैठक। 2 चीतों की मौत के बाद वन विभाग की टीम में मचा हडकंप।
अभी तक जितनी भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चली हैं उनकी एक विशेषता यह भी है कि वो हमारे सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और पर्यटन स्थलों को भी जोड़ रही है। केरल की पहली वंदे भारत ट्रेन भी नॉर्थ केरल को साउथ केरल से जोड़ेगी। आधुनिक सुविधाओं से लेस यह ट्रेन पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना तेज गति से यात्रा का शानदार अनुभव देगी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मनेंद्रगढ़- बेरोजगारी भत्ता और रोजगार को लेकर शुरू हुआ प्रदर्शन। प्रदेश सरकार द्वारा तय किये गए नियम शर्तो के खिलाफ प्रदर्शन। SDM कार्यालय के समीप प्रदर्शन कर रही है भाजयुमो। सभी बेरोजगारों को निःशर्त बेरोजगारी भत्ता देने की मांग।
बीते 9 वर्षों में भारत में कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अभूतपूर्व स्पीड और स्केल पर काम किया जा रहा है। इस साल के बजट में भी हमने 10 लाख करोड़ रुपए से अधिक इंफ्रा पर खर्च करना तय किया है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केरल
हमारी सरकार सहकारी संघवाद पर बल देती है, राज्यों के विकास को देश के विकास का सूत्र मानती है। केरल का विकास होगा तो भारत का विकास और तेज होगा। हम इस सेवा भावना के साथ काम कर रहे हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
#WATCH | Our govt emphasises cooperative federalism and considers the development of states as the source of the country's development. If Kerala develops then India will develop faster: PM Modi pic.twitter.com/CZn54ZTuyt
— ANI (@ANI) April 25, 2023
केरल बहुत ही जागरूक, समझदार और शिक्षित लोगों का प्रदेश है। यहां के लोगों का सामर्थ्य, विनम्रता, परिश्रम उनकी एक विशिष्ट पहचान बनाता है। आप सभी देश-विदेश की परिस्थितियों से भी भली भांति परिचित रहते हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भोपाल। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कमलनाथ को लेकर बड़ा बयान। मप्र में कमलनाथ ही ला सकते हैं रामराज्य। कमलनाथ जी हनुमान भक्त, इसलिए बीजेपी परेशान। क्योंकि, हनुमान भक्त ही मप्र में रामराज्य ला सकता है। हनुमान भक्त कमलनाथ ही मप्र में रामराज्य लाएंगे।
सागर- अस्पताल के बाहर झाड़-फूंक से इलाज का ड्रामा। बीमार मरीज का झाड़-फूंक से इलाज का ड्रामा। अस्पताल के बाहर लगी भीड़। अस्पताल स्टाफ ने भी की अनदेखी। देवरी स्वास्थ केंद्र के बाहर का बताया जा रहा वीडियो। सोशल मीडिया में वीडियो हो रहा वायरल।
रायपुर। सोलर पैनल, LED सप्लाई का ठेका दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी। क्रेडा समेत कई सरकारी विभाग में पकड़ होने का झांसा देकर धोखाधड़ी। आरोपी शैलेन्द्र बघेल साढ़े चार करोड़ की ठगी कर हुआ फरार। सुंदरनगर निवासी किसान सुशील शर्मा ने पुलिस में दर्ज कराई FIR। एक साल बाद भी नहीं मिला काम, सिविल लाइन थाना इलाके का मामला।
रायपुर । नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कांग्रेस पार्टी को दी सलाह
कांग्रेस पार्टी को स्तरहीन बयानबाजी नहीं करनी चाहिए
मर्यादा में रहकर कोई भी बात रखनी चाहिए, अति का अंत होता है
भगवान से दुआ करता हूं कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को सद्बुद्धि दें
रायपुर । नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कांग्रेस पार्टी को दी सलाह
कांग्रेस पार्टी को स्तरहीन बयानबाजी नहीं करनी चाहिए
मर्यादा में रहकर कोई भी बात रखनी चाहिए, अति का अंत होता है
भगवान से दुआ करता हूं कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को सद्बुद्धि दें
भोपाल । सीएम शिवराज के संबोधन पर कमलनाथ ने उठाए सवाल
शिवराज जी जनता आपको पहले से ही झूठ की मशीन कहती है
आपने कहा कि मध्यप्रदेश में किसानों की आय दोगुनी हो गई है
मध्यप्रदेश में किसानों की आय नहीं, हाय दोगुनी हो गई है
किसानों की यह हाय आपको सत्ता से बाय कहने वाली है
आपने किसानों की कर्ज माफी बंद कर दी
आपने किसानों को एमएससी पर मिलने वाला बोनस बंद कर दिया
आपने 34 लाख किसानों को डिफाल्टर बना दिया
आपने किसानों की बिजली महंगी कर दी
आपने किसानों को ओलावृष्टि का मुआवजा नहीं दिया
किसानों की आमदनी कम हो गई है, हाहाकार मचा हुआ है
इसीलिए मैं आपसे कह रहा हूं कि झूठ बोलना बंद कर दीजिए
पूर्व सांसद और हत्या के दोषी आनंद मोहन सिंह 1994 में गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी कृष्णैया की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। बिहार सरकार द्वारा कल जेल नियमों में संशोधन के बाद उन्हें बाद में जेल से रिहा कर दिया जाएगा, जिसमें उनके सहित 27 दोषियों को रिहा करने की अनुमति दी गई है।
रायपुर । सीएम भूपेश ने कहा 15 साल सत्ता में रहने वालों ने कौशल्या धाम पर ध्यान नहीं दिया:
बयान पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का पलटवार
पहले पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक कांग्रेस के थे
मंदिरों-धाम के निर्माण पर उन्हें किसने रोका था?
आज ही क्यों राम मंदिर की प्रक्रिया शुरू हुई है
इससे पहले कभी राम मंदिर की चर्चा नहीं करते थे, विरोध करते थे
केरल: पीएम नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन से तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-कासरगोड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
#WATCH | Kerala: PM Narendra Modi flags off the Thiruvananthapuram Central-Kasaragod Vande Bharat Express train from Thiruvananthapuram Central railway station. pic.twitter.com/zdqdmwNE3g
— ANI (@ANI) April 25, 2023
भोपाल । मप्र के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बयान
बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा के बयान पर बोले गृहमंत्री
प्रदेश में सभी की जान माल की सुरक्षा की हमारी जिम्मेदारी है
विदिशा एसपी को सिरोंज विधायक की चिंता निवारण के लिए निर्देश दिए हैं
पीसीसी चीफ कमलनाथ के पूजा करते हुए वायरल फोटो पर बोले गृहमंत्री
कमलनाथ जी हाथ जोड़े खड़े हैं ए पूजा पाठ कर रहे हैं। इससे अच्छे दिन और क्या आएंगेघ्
कांग्रेस के नारी सम्मान कार्यक्रम पर गृहमंत्री ने कसा तंज
कमलनाथ जी ने 15 महीनों में उन्होंने कुछ किया नहीं
बीजेपी नेता रघुराज कंसाना पर दर्ज मामले वापस लेने पर कहा
उन्हीं प्रकरणों को वापस किया जाता है जिन मामलों में नीचे से रिपोर्ट लगकर आती है.
भोपाल। वंदे भारत ट्रेन में यात्री को आया माइनर अटैक
रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली जा रहे यात्री को आया माइनर अटैक
अन्य यात्रियों और RPF टीम की सूझबूझ से बची जान
सीनियर मेडिकल ऑफिसर और डॉक्टरों की मदद से बचाई जान
RPF टीम ने ट्रेन मैनेजर को वॉइस कॉलिंग सिस्टम के जरिए दी जानकारी
बीना अस्पताल में जांच के बाद एम्बुलेंस से भेजा गया भोपाल
रायपुर । बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर कसा तंज
सीएम भूपेश बुलडोजर के विरोध की बात करते हैं
अपराधी समझ जाते हैं कि यही भाई संरक्षण देने वाला है
गुड्डू मुस्लिम के राज्य में होने के बात भी यह साबित करती है
यूपी के माफिया को गुंडे भागकर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं
कांग्रेस सरकार उनका अभिनंदन कर रही है