Road Accident : फिर खून से लाल हुई सड़क, बस और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर, 6 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल
बस और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर, 6 लोगों की मौत, Huge collision between bus and truck, 6 people died, more than 20 people injured
Rajasthan Road Accident
उन्नाव: Road Accident उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के सफीपुर क्षेत्र में रविवार दोपहर यात्रियों से भरी बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई तथा 20 अन्य घायल हो गए।
Road Accident सफीपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) ऋषि कांत शुक्ला ने बताया कि सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के जमल्दीपुर गांव के पास यात्रियों से भरी बस और ट्रक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी तथा टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक बस के एक तरफ के हिस्से को चीरते हुए निकल गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में बस सवार छह लोगों की मौत हो गई तथा 20 अन्य जख्मी हो गए।
सीओ के मुताबिक, 11 लोगों को गंभीर हालत में कानपुर के अस्पताल भेजा गया है तथा नौ अन्य को स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्ला ने बताया कि बस में 35 यात्री सवार थे तथा मामूली रूप से घायल अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद बस का चालक मौके से भाग गया है जबकि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।शुक्ला ने बताया कि मृतकों की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है तथा शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।

Facebook



