गोरखपुर में बिजली के तारों से लटका मिला एक मानव भ्रूण

गोरखपुर में बिजली के तारों से लटका मिला एक मानव भ्रूण

  •  
  • Publish Date - May 3, 2025 / 12:20 AM IST,
    Updated On - May 3, 2025 / 12:20 AM IST

गोरखपुर (उप्र), दो अप्रैल (भाषा) गोरखपुर जिले के सहजनवा कस्बे में बिजली के तारों से एक मानव भ्रूण लटका हुआ मिला। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार सहजनवा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-2 के पीछे केशवपुर बिजली सबस्टेशन के पास भ्रूण जमीन से करीब 20 फीट ऊपर लटका हुआ था। स्थानीय लोगों ने जब भ्रूण को तारों में उलझा हुआ देखा तो पुलिस को तुरंत सूचना दी।

पुलिस अधिकारियों ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर) जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हम सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रहे हैं और आस-पास घर-घर जाकर जांच कर रहे हैं। यह संभव है कि भ्रूण को पास की ‘रेलवे के आसपास के भवन से फेंका गया हो, लेकिन जांच जारी है।’’

भाषा सं आनन्‍द राजकुमार

राजकुमार