सुलतानपुर, 30 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के एक गांव में शुक्रवार शाम को एक पॉलीथीन में एक हाथ और एक पैर कटा हुआ पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ बनकटवा गांव में एक खेत में घास काट रही महिला ने इन्हें देखा और अन्य लोगों को इसकी सूचना दी, जिन्होंने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस के मुताबिक, अवशेष को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की गयी।
पुलिस ने बताया कि साक्ष्य जुटाने के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम और श्वान दस्ते की मदद ली गई।
कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि सड़क से बीस मीटर दूर खेत में शरीर के अंग मिले हैं और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि मिले अवशेष तीन चार दिन पुराना लग रहा है।
अधिकारी ने बताया कि अब यह नहीं साफ हो पाया है कि यह महिला या पुरूष किसके अवशेष र्है।
भाषा सं जफर रवि कांत जितेंद्र
जितेंद्र