सुलतानपुर (उप्र), 19 जनवरी (भाषा) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं रायबरेली के कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को अपने खिलाफ यहां सांसद/विधायक अदालत में चल रहे मानहानि के मुकदमे में सोमवार को अपना बयान दर्ज कराना था, लेकिन वह नहीं पहुंच सके। एक अधिवक्ता ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अदालत ने अंतिम अवसर देते हुए सुनवाई की अगली तारीख 20 फरवरी तय की है।
राहुल गांधी के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ल ने अदालत से कहा कि राहुल गांधी आज केरल में होने के कारण अदालत में हाजिर नही हो सके हैं। इस पर न्यायाधीश शुभम वर्मा ने उन्हें अदालत में उपस्थित होने का अंतिम अवसर देते हुए सुनवाई के लिए आगामी 20 फरवरी की तारीख तय की।
काशी प्रसाद शुक्ल ने बताया कि 19 जनवरी को राहुल गांधी को अपना बयान दर्ज कराने आना था, लेकिन आज उनका कार्यक्रम केरल में होने से वह हाजिर नहीं हो सके। उन्होंने बताया कि अदालत ने अगली कार्रवाई के लिए 20 फरवरी की तारीख नियत की है।
शुक्ल ने कहा कि नियत तारीख पर राहुल गांधी के आने की संभावना है।
कोतवाली देहात के हनुमानगंज निवासी विजय मिश्रा ने अक्टूबर 2018 में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। मिश्रा ने आरोप लगाया था कि अगस्त 2018 में कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
इस मामले में पिछले पांच वर्षों से अदालती कार्रवाई चल रही है। राहुल गांधी के पेश न होने पर दिसंबर 2023 में अदालत ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था। इसके बाद, 20 फरवरी 2024 को राहुल गांधी ने अदालत में आत्मसमर्पण किया तथा अदालत ने उन्हें जमानत दी थी।
बाद में 26 जुलाई 2024 को राहुल गांधी ने अदालत में अपना बयान दर्ज कराते हुए खुद को निर्दोष बताया और इसे राजनीतिक साजिश करार दिया था।
राहुल गांधी के बयान के बाद, अदालत ने वादी पक्ष को साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था।
वादी विजय मिश्रा के अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि आज राहुल गांधी के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ल की तरफ से प्रार्थना पत्र देकर अदालत से मौका लिया गया ।
पांडेय ने बताया कि उन्होंने गवाह राम चंद्र दुबे को छह जनवरी को पेश किया था जिनसे बचाव पक्ष के वकील ने जिरह की कार्रवाई पूरी की थी।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अब व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना पड़ेगा जहां उनका बयान रिकॉर्ड होगा।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार