सोनभद्र में ट्रक और कार की टक्कर में पति-पत्नी की मौत

सोनभद्र में ट्रक और कार की टक्कर में पति-पत्नी की मौत

सोनभद्र में ट्रक और कार की टक्कर में पति-पत्नी की मौत
Modified Date: March 10, 2025 / 05:58 pm IST
Published Date: March 10, 2025 5:58 pm IST

सोनभद्र, 10 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र में रांची-रीवा राजमार्ग पर कोलिनडूबा गांव के पास सोमवार को एक ट्रक और बोलेरो की टक्कर में पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सहिजन गांव का रहने वाला नागेश्वर गुप्ता (48) अपनी पत्नी मुन्नी देवी (42) और दो बच्चों के साथ एक धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लेने के लिए हरनाकछार गांव पहुंचा था।

चंदेल के मुताबिक, अनुष्ठान पूरा होने के बाद परिवार देर रात अपने घर के लिए रवाना हुआ था, तभी हरनाकछार गांव के पास उनका वाहन सामने से आ रही एक ट्रक से टकरा गया। उन्होंने बताया कि हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

 ⁠

चंदेल के अनुसार, घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।

भाषा

सं जफर पारुल

पारुल


लेखक के बारे में