मेरठ: Husband Want Fatty Wife एक दौर था जब लड़की को बिना दिखाए ही शादी कर दी जाती थी, फिर भी रिश्तों में दरार आने के कम ही मामले सामने आते थे। लेकिन आज बात, मुलाकात के बाद रिश्ता तय करके शादी होती है, फिर भी महिलाओं पर अत्याचार और तलाक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मेरठ से सामने आया है, जहां पतली पत्नी पसंद नहीं आने पर पति ने इंसानियत की सभी हदों को पार कर दिया।
Husband Want Fatty Wife दरअसल मामला मेरठ के इंचौली क्षेत्र का है, जहां रहने वाली रीना की शादी 12 साल पहले भावनपुर के सुनील से हुई थी। महिला का आरोप है कि उसका पति हर रोज शराब के नशे में रहता है। साथ ही उसका शारीरिक शोषण करता है।
महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति उसके साथ सिर्फ इसलिए मारपीट करता है क्योंकि वो पतली है। महिला का कहना है कि उसका पति कहता है कि वो ऐसी पत्नी चाहता है जो मोटी हो। पतली होने की वजह से वो उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता है।
महिला ने आगे आरोप लगाया कि तीन दिन पहले उसके पति ने उसे कमरे में बंद कर बेल्ट और डंडों से पीटा। किसी तरह वो भागकर अपने माता-पिता के घर पहुंची, जिसके बाद उसने इस घटना के बारे में अपने घरवालों को बताया। पीड़िता अपनी मां के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची। उसके हाथ और गर्दन पर चोट के निशान थे। पुलिस ने उसकी शिकायत के आधार पर भावनपुर थाने को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।