संभल में पांच बीघा तालाब पर अवैध कब्जे की पैमाइश शुरू
संभल में पांच बीघा तालाब पर अवैध कब्जे की पैमाइश शुरू
संभल (उप्र), 13 जनवरी (भाषा) संभल तहसील के सराय तरीन कस्बे में कथित रूप से पांच बीघा सरकारी तालाब को पाटकर बनाये गये 40 मकानों की पैमाइश मंगलवार को शुरू कर दी।
नायब तहसीदार दीपक जुरैल की अगुवाई में शुरू की गयी इस कार्रवाई में राजस्व विभाग की 25 सदस्यीय टीम और पांच थानों की पुलिस तैनात रही।
जुरैल ने बताया कि सराय तरीन के वाजिदपुर सराय में गाटा संख्या 332 के बारे में शिकायत मिली थी कि कुछ लोगों ने तालाब पर अतिक्रमण करके उन्हें पाटकर मकान बना लिये हैं जिसके बाद आज राजस्व विभाग की 25 सदस्यीय टीम सम्बन्धित जमीन की पैमाईश के लिए आई है। इसमें शामिल लेखपाल और कानूनगो नपाई का काम कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अतिक्रमित तालाब का रकबा 3320 वर्ग मीटर है जो लगभग पांच बीघा है और इस पर 40 मकान बने हैं जिसकी पैमाइश के बाद सम्बन्धित मकान मालिकों को नोटिस जारी किये जाएंगे।
नायब तहसीदार ने कहा कि प्रभावित लोग अदालत में अपना पक्ष रखेंगे और अदालत द्वारा बेदखली के आदेश के बाद ही कार्यवाही की जाएगी।
स्थानीय निवासी मोहम्मद इमरान कुरैशी ने बताया, ”हम यहां के पुराने निवासी हैं। यहां लोग 100 साल से भी ज्यादा वक्त से रह रहे हैं। पुराने अभिलेखों के मुताबिक यह क्षेत्र मौजा घुघावली में दर्ज है। हमारे दादा-परदादा यहीं पर रहे। अब अचानक इसे अवैध अतिक्रमण बताया जा रहा है।”
भाषा सं. सलीम
नोमान
नोमान

Facebook


