फर्रुखाबाद में रोडवेज बस में पार्सल से मिले अवैध हथियार, दो चालक और परिचालक हिरासत में लिये गये

फर्रुखाबाद में रोडवेज बस में पार्सल से मिले अवैध हथियार, दो चालक और परिचालक हिरासत में लिये गये

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 08:55 PM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 08:55 PM IST

फर्रुखाबाद (उप्र), दो जनवरी (भाषा) फर्रुखाबाद जिले में पुलिस ने रोडवेज बस से बरामद पार्सल में अवैध हथियार मिलने के बाद बस के दो चालकों और परिचालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अमृतपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पार्सल से तीन देसी पिस्तौल और एक रिवॉल्वर बरामद की गई है।

उन्होंने कहा, ‘मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद और जानकारी सामने आएगी।’

पुलिस के अनुसार, हरदोई डिपो की एक बस दिल्ली जा रही थी, तभी सूचना मिली कि उसमें अवैध हथियार ले जाए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही राजेपुर थाने की पुलिस ने बस को रोक कर छानबीन की।

तलाशी के दौरान पुलिस ने बस से एक पार्सल बरामद किया, जिसमें अवैध हथियार पाए गए। बरामदगी के बाद, दो चालकों और परिचालक एवं बस को थाना लाया गया।

पुलिस ने बताया कि यात्रियों को बाद में दूसरे वाहन से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।

सूचना मिलने पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) हरदोई भुवनेश कुमार और एआरएम फर्रुखाबाद राजेश कुमार थाने पहुंचे। हिरासत में लिए गए दोनों चालकों– पवनेश कुमार और अजय कांत एवं परिचालक संदीप मिश्रा से पूछताछ की गई।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जब बस हुल्लापुर पहुंची, तो मूंगफली विक्रेता बनकर आए एक व्यक्ति ने परिचालक संदीप मिश्रा को एक पार्सल सौंपा।

संदीप मिश्रा हरदोई के पाली क्षेत्र के साजनपुर गांव का निवासी है।

पुलिस ने बताया कि पार्सल को फर्रुखाबाद पहुंचाने के लिए कहा गया था।

इसके बाद, बस को डाबरी में रोका गया। पुलिस ने संदिग्ध विक्रेता की तलाश में हुल्लापुर चौराहे पर कई छापे मारे हैं, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है।

अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार