Imran Masood : ‘आजकल पूर्व विधायक कांग्रेस और सपा की तारीफ करने में व्यस्त हैं’, जानें मायावती ने क्यों कही ये बात…

Imran Masood joins leadership of Congress and SP बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का एक बड़ा बयान सामने आया है।

  •  
  • Publish Date - August 30, 2023 / 02:28 PM IST,
    Updated On - August 30, 2023 / 02:28 PM IST

Imran Masood joins leadership of Congress and SP : सहारनपुर। बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व विधायक इमरान मसूद को पार्टी से निष्कासित कर दिए जाने के बाद से बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का एक बड़ा बयान सामने आया है। मायावती ने कहा कि बीएसपी से निकाले जाने पर सहारनपुर के पूर्व विधायक कांग्रेस व उस पार्टी के शीर्ष नेताओं की प्रशंसा में व्यस्त हैं, जिससे लोगों में यह सवाल स्वाभाविक है कि उन्होंने पहले यह पार्टी छोड़ी क्यों और फिर दूसरी पार्टी में गए ही क्यों? ऐसे लोगों पर जनता कैसे भरोसा करे?

Read more: The actress told her story: एक्ट्रेस का छलका दर्द, कहा बिकिनी नहीं पहनने पर फिल्म से निकाला, इंटरव्यू में कही बड़ी बात 

मायावती ने आगे कहा कि वैसे तो बीएसपी से गठबंधन के लिए यहाँ सभी आतुर, किन्तु ऐसा न करने पर विपक्षी द्वारा खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे की तरह भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगाते हैं। इनसे मिल जाएं तो सेक्युलर न मिलें तो भाजपाई। यह घोर अनुचित तथा अंगूर मिल जाए तो ठीक वरना अंगूर खट्टे हैं, की कहावत जैसी।

Read more: CM Shivraj On Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर सीएम शिवराज ने लाडली बहनों से किया बड़ा वादा, शुभकामनाओं सहित दिया ये खास संदेश…. 

Imran Masood joins leadership of Congress and SP : दरअसल, जिला अध्यक्ष द्वारा जारी किए गए निष्कासन पत्र पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए इमरान मसूद ने कहा था कि उन्हें बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पार्टी ज्वाइनिंग कराई थी। साथ ही पूर्व विधायक ने स्पष्ट किया कि वह लोकसभा का चुनाव हर हालत में लड़ेंगे, साथी भी यही चाहते हैं। कांग्रेस में जाने या ना जाने और भविष्य के कदम को लेकर होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि साथियों से मशवरा करेंगे, उसी के बाद कोई फैसला लेंगे। साथ ही उन्होंने पार्टी से निकालने क लिए मायावती को धन्यवाद भी कहा था।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें