मथुरा (उप्र), 28 सितम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा संचालित ‘मिशन शक्ति-5’ अभियान के तहत मथुरा जिले की महिला पुलिस टीम ने एक शातिर अपराधी को एक मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
इस अभियान का नेतृत्व कर रहीं नगर की पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आशना चौधरी ने बताया कि शनिवार शाम पता चला कि थाना जैंत क्षेत्र में लूट, चोरी और डकैती की कई वारदातों में वांछित आरोपी राकेश देखा गया है तथा वह पुन: किसी नयी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।
उन्होंने बताया कि सरकार के ‘मिशन शक्ति अभियान 5.0’ की भावना को देखते हुए नारी शक्ति को सशक्त बनने का संदेश देने के लिए महिला पुलिस अधिकारी व जवानों की टीम गठित करके उसकी घेराबंदी के प्रयास किये गए।
उन्होंने बताया कि आरोपी को हाईवे पर एक पेट्रोल पम्प के समीप घेर लिया गया। उन्होंने बताया कि बदमाश ने खुद को पुलिस के बीच घिरता देख गोलीबारी करके बच निकलने की कोशिश की तो पुलिस टीम ने भी बचाव में गोली चलायी, जो उसके पैर में लगी और वह गिर गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और कुछ दिन पहले लूटी गई महिंद्रा मैक्स पिकअप गाड़ी बरामद की है। उन्होंने बताया कि राकेश को गिरफ्तार करके इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस की इस कार्रवाई की क्षेत्रीय सांसद एवं जानीमानी अभिनेत्री हेमामालिनी ने सराहना की है।
भाषा सं आनन्द अमित
अमित