चुनावी सभा में दलित नेता ने छुए मोदी के पैर, बदले में पीएम ने किया ऐसा कि फटी रह गईं आंखे

बीजेपी के यूपी प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह और बीजेपी के उन्नाव जिला अध्यक्ष दलित नेता अवधेश कटियार को प्रधानमंत्री को भगवान राम की एक मूर्ति भेंट करने के लिए कहा गया। कटियार ने मूर्ति भेंट करने के बाद झुककर पीएम मोदी के पैर छु लिए।

  •  
  • Publish Date - February 21, 2022 / 01:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

Dalit leader touched Modi's feet

Dalit leader touched Modi’s feet

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए उन्नाव में प्रचार करने पहुंचे पीएम मोदी का रविवार को एक अलग ही अंदाज नजर आया। उन्नाव में चुनावी सभा के दौरान एक दलित नेता ने जब पीएम मोदी के पैर छुए तो पीएम ने बिना बोले ही उन्हें बड़ी सीख दे दी। दरअसल, जैसे ही मोदी रैली में पहुंचे, बीजेपी के यूपी प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह और बीजेपी के उन्नाव जिला अध्यक्ष दलित नेता अवधेश कटियार को प्रधानमंत्री को भगवान राम की एक मूर्ति भेंट करने के लिए कहा गया। कटियार ने मूर्ति भेंट करने के बाद झुककर पीएम मोदी के पैर छु लिए।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

ऐसा करते ही प्रधानमंत्री मोदी ने कटियार को तुरंत रुकने को कहा और इशारों में उन्हें ऐसा करने से मना करते नजर आए। इसके बाद पीएम मोदी, कटियार के पैर भी छुते दिखे। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

read more: वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप करने से आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा भारत

पीएम मोदी ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्नाव के आम की मिठास देश के दूर सुदूर के बाजारों तक पहुंचे और आम के किसानों को कोई नुकसान न हो, इसलिए हमने स्पेशल किसान रेल शुरू की है। ताकि किसान के आम देश के कोने-कोने में पहुंचें और किसानों की कमाई बढ़े।

read more: Sarkari Naukari : UPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर समेत इन पदों के लिए निकाली भर्ती, 3 मार्च है आखिरी तारीख

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा ना हो कि मेरी सभा से उत्साहित होकर आपलोग घर जाकर बैठ जाएं कि हमने सभा कर दिया, जीत हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी दो-तीन दिन का समय है, पूरी ताकत लगा दीजिए। घर-घर जाकर भाजपा का संदेश सुनाइए और भाजपा उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करिए।