Mohammed Shami Receives Death Threats: आईपीएल के बीच टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को मिली जान से मारने की धमकी, ईमेल में मैसेज भेज कर कही ये बात, मचा हड़कंप
Mohammed Shami Receives Death Threats: आईपीएल के बीच टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को मिली जान से मारने की धमकी, ईमेल में मैसेज भेज कर कही ये बात, मचा हड़कंप
UP Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- मोहम्मद शमी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी और फिरौती की मांग।
- पुलिस ने साइबर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
- मामला गंभीरता से लिया जा रहा है, और साइबर विशेषज्ञों के साथ पुलिस काम कर रही है।
अमरोहा: Mohammed Shami Receives Death Threats भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ईमेल के जरिए कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिली और साथ ही उनसे एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि साइबर थाने में मामला दर्ज कर साइबर विशेषज्ञों की मदद से तकनीकी जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार आनन्द ने बताया कि स्थानीय निवासी हसीब अहमद की शिकायत के बाद मामला प्रकाश में आया।
Mohammed Shami Receives Death Threats उन्होंने बताया, “शिकायत के अनुसार रविवार को ‘राजपूत सिंधार’ नाम की आईडी से एक ईमेल आया, जिसमें मोहम्मद शमी और ‘प्रभाकर’ नाम के व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी गयी और एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गयी।” अधिकारी ने बताया, “शिकायत के आधार पर कानून की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गयी है।
ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर विशेषज्ञों के साथ पुलिस काम कर रही हैं। मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।” मोहम्मद शमी, अमरोहा जिले के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के सहसपुर अलीनगर गांव के मूल निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां मामले को गंभीरता से ले रही हैं।

Facebook



