उप्र: अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, 75 लाख रुपये की स्मैक जब्त

उप्र: अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, 75 लाख रुपये की स्मैक जब्त

  •  
  • Publish Date - August 11, 2025 / 06:18 PM IST,
    Updated On - August 11, 2025 / 06:18 PM IST

मुजफ्फरनगर, 11 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से लगभग 75 लाख रुपये मूल्य की 272 ग्राम स्मैक बरामद की गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रविवार रात आरिफ और मुकीम नाम के दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि तस्करों के पास से 272 ग्रामी स्मैक बरामद की गयी और जब्त की गयी मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 75 लाख रुपये है।

अधिकारी ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि आरोपी मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे।

कुमार ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा सं. सलीम जितेंद्र

जितेंद्र