Mahakumbh Satellite Images| Photo Credit: NRSC
Mahakumbh Satellite Images: प्रयागराज। 13 जनवरी से प्रयागराज महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। हर 12 साल में होने वाला यह महाकुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन माना जाता है। इस बार का महाकुंभ और भी खास है, क्योंकि यह 144 साल बाद ग्रहों के दुर्लभ संयोग में हो रहा है। गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर आयोजित इस महाकुंभ में शामिल होने के बाद देश ही नहीं दुनियाभर से साधू-संत, नामी हस्ती और आम लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। महाकुंभ में रोजाना ऐसी चीजें सामने आ रही है जो चर्चा का विषय बन जा रही है। इसी बीच अब भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने महाकुंभ की सैटेलाइट तस्वीरें शेयर की है।
NRSC ने खींची तस्वीर
ISRO ने तस्वीरें जारी कर बताया है कि, अंतरिक्ष से महाकुंभ मेला कैसा दिखता है। ISRO की ओर से महाकुंभ की जारी की गई तस्वीरें इस बात की जानकारी दे रही हैं कि 15 सितंबर 2023 को महाकुंभ मेला क्षेत्र कैसा नजर आ रहा था और 29 दिसंबर 2024 को यह कैसा दिख रहा है। महाकुंभ मेले की तस्वीरें इसरो के राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC), हैदराबाद द्वारा ली गई हैं। इसमें भारत के आधुनिक ऑप्टिकल उपग्रहों और रडार सैटेलाइट्स का इस्तेमाल किया गया है, जो बादलों के माध्यम से भी चित्र ले सकते हैं। इनमें से एक प्रमुख उपग्रह EOS-04 (RISAT-1A) ‘C’ बैंड माइक्रोवेव सैटेलाइट है, जिसने 15 सितंबर 2023 और 29 दिसंबर 2024 को मेले की स्पष्ट तस्वीरें ली है।
Mahakumbh Satellite Images| Photo Credit: NRSC
सुरक्षा बढ़ाने में मिल रही सहायता
उत्तर प्रदेश सरकार इन उपग्रह चित्रों का इस्तेमाल डिजास्टर मैनेजमेंट और सुरक्षा बढ़ाने के लिए कर रही है. इन तस्वीरों से यह भी पता चलता है कि मेले के विभिन्न हिस्सों में निर्माण कार्य कैसे हो रहा है, जिससे संभावित भीड़-भाड़ को नियंत्रित किया जा सके और दुर्घटनाओं को टाला जा सके. प्रयागराज के परेड ग्राउंड की तस्वीरें भी इन चित्रों में दिखती हैं, जो मेले की तैयारियों को दर्शाती हैं।
Mahakumbh Satellite Images| Photo Credit: NRSC