UP Jalaun Crime News: मंदिर गई मासूम पर बिगड़ी पुजारी की नियत.. कमरे में ले जाकर रेप की कोशिश, तलाश में जुटी पुलिस

UP Jalaun Crime News: मंदिर गई मासूम पर बिगड़ी पुजारी की नियत.. कमरे में ले जाकर रेप की कोशिश, तलाश में जुटी पुलिस

  •  
  • Publish Date - July 18, 2024 / 12:03 AM IST,
    Updated On - July 18, 2024 / 06:47 AM IST

Ramanujganj PG College Principal

सद्दाम हुसैन, जालौन: उत्तर प्रदेश में में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ होने वाले अपराध में हर दिन इजाफा देखा जा रहा हैं। फिर वह हत्या का मामला हो, लूटपाट या फिर छेड़छाड़। (UP mein pujari ne ki rape ki koshish) ताजा मामला जालौन जिले का हैं जहां के एक पुजारी पर मासूम से रेप की कोशिश का गंभीर आरोप लगा हैं। फिलहाल आरोपी पुजारी मौके से फरार है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही हैं।

#SarkarOnIBC24 : विजयपुर में उलझा भाजपा का गणित, पार्टी में सुनाई दे रहे बगावत के सुर

पूरा मामला जालौन जिले के एट थाना क्षेत्र के वर्ध का है। यहां के एक मंदिर में पुजारी आवास बनाकर रहता है। आज जब इलाके की एक मासूम मंदिर गई हुई थी तब पुजारी मंदिर के सूनेपन का फायदा उठाते हुए उसे अपने कमरे में ले गया। यहां वह मासूम से दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। इसकी भनक जैसे ही बाहर खड़े लोगों को लगी उन्होंने पुजारी को पकड़ने की कोशिश की। हालांकि आरोपी पुजारी मौक़ा पाकर दीवार फांदकर फरार हो गया। इस पूरे घटनाक्रम की सूचना एट पुलिस को दी गई।

#SarkarOnIBC24 : छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव की तैयारी, वार्डों के परिसीमन पर विवाद भारी

पुलिस अब पीड़ित बच्ची के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी पुजारी की तलाश में जुट गई है। रेप की कोशिश के इस घटना के बाद मंदिर के बाहर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। (UP mein pujari ne ki rape ki koshish) कुछ गुस्साएं लोगों ने मंदिर के बाहर खड़ी पुजारी के कार में तोड़फोड़ भी की हैं। फिलहाल पुलिस की समझाइस के बाद मामला शांत हैं। लेकिन मासूम के साथ हुए इस जघन्य अपराध से क्षेत्र के लोग सकते में है। (सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp