Jaunpur Latest News: 75 साल के अधेड़ की 35 साल की महिला से शादी.. सुहागरात मनाते ही हुई मौत, जताया जा रहा इस बात का शक..

गांव में कोर्ट मैरिज की कोई परम्परा नही है। ऐसे में पहले कोर्ट मैरिज फिर फेरे? यह भी किसी को हज़म नही हो रहा। बहरहाल पुलिस ने पूरे मामले की जानवः शुरू कर दी है।

  •  
  • Publish Date - October 1, 2025 / 10:14 AM IST,
    Updated On - October 1, 2025 / 10:14 AM IST

Jaunpur Latest News || image- true story file

HIGHLIGHTS
  • सुहागरात पर हुई बुजुर्ग की मौत
  • भतीजे ने अंतिम संस्कार रुकवाया
  • प्रॉपर्टी विवाद की आशंका

Jaunpur Latest News: जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मामला संदिग्ध तरीके से हुई मौत से जुड़ा है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल यहा एक 75 वर्षीय संगरूराम की पत्नि की पिछले साल मौत हो गई थी। इसके बाद संगरूराम ने एक 35 वर्षीय महिला से शादी की थी। इस दूसरी पत्नी का नाम मनभावती है।

Jaunpur Latest News: जानकारी के मुताबिक पिछले महीने के 29 सितंबर को उन्होंने जलालपुर क्षेत्र की रहने वाली मनभावती (35) के साथ पहले कोर्ट मैरिज की फिर मंदिर में सात फेरे लिए। दोनों सुहागरात की रात देर तक जागते रहे लेकिन इस बीच रात में ही अचानक दूल्हे संगरूराम की मौत हो गई। मौत क़े बाद अब मामला हत्या की तरफ जा रहा है। भतीजे ने फिलहाल अंतिम संस्कार रुकवा दिया। बुजुर्ग क़े नाम कुछ प्रॉपर्टी व खेती की जमीन भी थी।

गौरतलब है कि, गांव में कोर्ट मैरिज की कोई परम्परा नही है। ऐसे में पहले कोर्ट मैरिज फिर फेरे? यह भी किसी को हज़म नही हो रहा। बहरहाल पुलिस ने पूरे मामले की जानवः शुरू कर दी है।

READ MORE: Raipur Police Commissionerate News: इस शहर के मॉडल पर आधारित होगी रायपुर की पुलिस कमिश्नर प्रणाली!.. हाईलेवल कमेटी ने DGP को सौंपा प्रारूप

READ MORE: Chhattisgarh Liquor Scam: प्रदेश का बहुचर्चित शराब घोटाला.. ED ने 30 अफसरों को किया पूछताछ के लिए तलब, PMLA 50 के तहत नोटिस जारी

 

जौनपुर में बुजुर्ग की मौत कब हुई?

29 सितंबर की रात सुहागरात के दौरान मौत हुई।

क्या बुजुर्ग की शादी कोर्ट से हुई थी?

हाँ, पहले कोर्ट मैरिज हुई फिर मंदिर में फेरे लिए।

क्या इस मामले में हत्या का शक है?

हाँ, परिजन और पुलिस हत्या की आशंका जता रहे हैं।