Govt Doctors Honorarium Hike: डॉक्टरों के मानदेय में बड़ा इजाफा.. अब हर दिन अनिवार्य सेवा के बदले मिलेंगे 4200 रुपये, कैबिनेट की बैठक में फैसला

प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम सेतु योजना के तहत राज्य के जिला अस्पतालों, उप-जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सेवारत सभी प्रकार के निजी विजिटिंग विशेषज्ञ डॉक्टरों को न्यूनतम 3 घंटे की अनिवार्य सेवा के बाद प्रतिदिन 4,200 रुपये का मानदेय देने का निर्णय लिया गया है।

  •  
  • Publish Date - June 25, 2025 / 07:25 AM IST,
    Updated On - June 25, 2025 / 07:28 AM IST

Gujrat Govt Doctors Salary Hike Order || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • 1. विशेषज्ञ डॉक्टरों का मानदेय बढ़ा
  • 2. सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के लिए समान भुगतान
  • 3. सीएम सेतु योजना के तहत निर्णय

Gujrat Govt Doctors Honorarium Hike Order: गांधीनगर: गुजरात राज्य के जिला अस्पतालों, उप-जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सेवारत विशेषज्ञ डॉक्टरों के मानदेय में वृद्धि की गई है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान सीएम सेतु योजना के तहत यह निर्णय लिया गया।

Read More: ट्रंप ने नेतन्याहू से कहा कि आगे अमेरिका की आक्रामक कार्रवाई की उम्मीद नहीं करें : अधिकारी

प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम सेतु योजना के तहत राज्य के जिला अस्पतालों, उप-जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सेवारत सभी प्रकार के निजी विजिटिंग विशेषज्ञ डॉक्टरों को न्यूनतम 3 घंटे की अनिवार्य सेवा के बाद प्रतिदिन 4,200 रुपये का मानदेय देने का निर्णय लिया गया है। पहले बाल रोग विशेषज्ञों और सामान्य चिकित्सकों को प्रतिदिन 3,000 रुपये और अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों को प्रतिदिन 2,000 रुपये का भुगतान किया जाता था।

Read Also: प्रेमी ने प्रेमिका को बिल्डिंग की पांचवी मंजिल से दिया धक्का, मौके पर हुई युवती की मौत

Gujrat Govt Doctors Honorarium Hike Order: उन्होंने आगे बताया कि राज्य में सरकारी मेडिकल कॉलेजों और जीएमईआरएस द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों में काम करने वाले विजिटिंग नॉन-सर्जिकल सुपर स्पेशलिस्ट को पहले न्यूनतम 3 घंटे की सेवा के बाद प्रतिदिन ₹8,500 का भुगतान किया जाता था, जबकि सर्जिकल सुपर स्पेशलिस्ट को केवल ₹2,700 मिलते थे। अब इसे संशोधित किया गया है, और सर्जिकल और नॉन-सर्जिकल सुपर स्पेशलिस्ट दोनों को न्यूनतम 3 घंटे की अनिवार्य सेवा के बाद प्रतिदिन ₹8,500 का मानदेय मिलेगा।