Kasganj Today Crime News: हवस की आग में जल रही थी समधन.. अपने ही समधी के साथ इस हाल में थी बिस्तर पर.. देख लिया सगी बेटी ने और फिर..
Kasganj Daughter Murder Case: यासमीन से पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसकी बेटी शबनूर को उसके अवैध संबंधों की खबर हो गई थी। वह इसकी जानकारी अपने पति को देने जा रही थी।
Kasganj Daughter Murder Case || Image- DIG Range Aligarh Twitter
- अवैध संबंध बना हत्या की वजह
- मां ने बेटी की जान ली
- समधी के साथ रिश्ता उजागर
कासगंज: उत्तर प्रदेश में अवैध संबंधो की वजह से हर दिन अपराध घटित हो रहे हैं। ज्यादातर मामले हत्या से जुड़े है। नाजायज संबंधो को छिपाने के लिए आरोपी अपने खून के रिश्तों का क़त्ल करने से पीछे नहीं हट रहे है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले का है। यहाँ एक महला ने अपनी ही सगी बेटी को मौत के घाट (Kasganj Daughter Murder Case) उतार दिया।
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश (Kasganj Today Crime News)
कासगंज जिले के पुलिस के मुताबिक मामला 26 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे नगला खमानी थाना क्षेत्र में सुन्नगढ़ी गांव का है। यहां रामछितौनी बम्बा के पास सड़क किनारे एक युवती की लाश बरामद के गई थी। पुलिस ने शव की पहचान शबनूर पत्नी जाबिर निवासी पचपोखरा, थाना गंजडुंडवारा के रूप में की थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इसी दौरान शबनूर की मां यासमीन खुद थाने आई और अपनी बेटी के ससुरालियों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या का मुकदमा (Kasganj Daughter Murder Case) दर्ज करा दिया।
जानें कैसे खुला क़त्ल का राज (Uttar Pradesh Crime News)
Kasganj Today Crime News: पुलिस के मुताबिक यासमीन के बयान में कई झोल थे। ऐसे में पुलिस को पहला शक उसी के ऊपर हुआ। इसके बाद पुलिस ने साक्ष्य जुटाए और यासमीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान उसने ना केवल वारदात कबूल लिया, बल्कि अपने समधी रहीस अहमद के साथ अवैध संबंधों की कहानी भी बयां कर दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। यासमीन से पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसकी बेटी शबनूर को उसके अवैध संबंधों की खबर हो गई थी। वह इसकी जानकारी अपने पति को देने जा रही थी। ऐसे में अपना पाप छुपाने के लिए उसकी हत्या (Kasganj Daughter Murder Case) करनी पड़ी। बहरहाल पुलिस ने दोंनो को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
परिक्षेत्रीय जनपद कासगंज के थाना सुन्नगढ़ी पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण कर 02 अभि0गण को किया गया गिरफ्तार।
अवैध सम्बन्धों को छुपाने के लिए मां ने ही अपने समधि से कराई थी बेटी शबनूर की हत्या।#WellDoneCops#GoodWorkUPP pic.twitter.com/I82nHbklxE— DIG Range Aligarh (@rangealigarh) January 5, 2026
ब्रेकिंग | कासगंज
शबनूर हत्याकांड का खुलासा, अवैध संबंध छुपाने के लिए मां ने प्रेमी संग कराई बेटी की हत्या। मां-प्रेमी हिरासत में, बाइक व जेवरात बरामद।
बाइट: अंकिता शर्मा, एसपी कासगंज#Breaking #Kasganj #ShabnoorMurder #UPPolice pic.twitter.com/d4nO9cGCn2— अमर भारती लखनऊ (@AmarBhartiLko) January 5, 2026
इन्हें भी पढ़ें:-

Facebook


