Mami Bhanja Love Story: सास-दामाद के बाद आया मामी-भांजा वाला एपिसोड / Image Source: Symbolic
कौशांबी: Bhanja Killed Mama उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सास को लेकर फरार हुए दामाद का मामला शांत हुआ नहीं कि मामी-भांजी की आशिकी का केस सामने आ गया है। दरअसल यहां मामी के प्यार में पागल भांजे ने अपने मामा की ही हत्या कर दी। बताया जा रहा हे कि इस वारदात को अंजाम देने में आरोपी के चचेरे भाई और दोस्त ने भी साथ दिया है। फिलहाल मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Bhanja Killed Mama मिली जानकारी के अनुसार मामला संदीपन घाट थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर बजहा गांव का है, जहां रहने वाले महेन्द्र प्रजापति के भांजे आकाश को अपनी मामी की बहन से मोहब्बत हो गई। दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था कि एक दिन अचानक परिवार को दोनों की आशिकी की बात पता चल गई। मामले को लेकर दोनों के परिवार में जमकर बवाल हुआ।
मामले की जानकारी होने के बाद रिश्तेदारों ने पंचायत कर मामला सुलझाने की कोशिश की थी, जिसमें मामा ने आकाश को जमकर फटकारा और अपमानित किया। इसी बात को लेकर आकाश के मन में बदले की भावना घर कर गई। वहीं, इसी बात से नाराज गुरुवार रात आकाश ने अपने चचेरे भाई रोहित और दोस्त छोटू उर्फ विजय के साथ मिलकर मामा की हत्या की योजना बनाई। तीनों ने महेन्द्र को सुनसान जगह बुलाया और वहां उसके सिर पर वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया, ताकि मामला दुर्घटना जैसा लगे।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल फोन, खून से सने कपड़े और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मामले की गहनता से जांच की जा रही है। सीओ सतेंद्र तिवारी ने बताया कि हत्या वाली जगह पर पिकअप का नंबर मिला था, जिसके आधार पर शव की शिनाख्त की गई। आरोपी आकाश ने बताया कि मृतक छोटू उर्फ महेन्द्र उसका मामा था। वह मामी से प्यार करता था, जिसके साथ वह दो बार घर से भाग चुका था। इसके बाद रिश्तेदारों में पंचायत हुई थी, उसी पंचायत में मामा छोटू उर्फ महेन्द्र ने डांटा था। उसी बात को लेकर चचेरे भाई रोहित व दोस्त छोटू के साथ मिलकर मामा की सिर कुचलकर हत्या कर दी।